भाजपा के स्टार प्रचारकों में पूर्व मंत्री भाटी का नाम भी था, लेकिन इस कारण हटा दिया - Khulasa Online भाजपा के स्टार प्रचारकों में पूर्व मंत्री भाटी का नाम भी था, लेकिन इस कारण हटा दिया - Khulasa Online

भाजपा के स्टार प्रचारकों में पूर्व मंत्री भाटी का नाम भी था, लेकिन इस कारण हटा दिया

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम की इस लिस्ट में पीएम मोदी और 10 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सूचि में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का नाम स्टार प्रचारकों की सूचि में शामिल किया गया था लेकिन अस्वस्थ्यता के कारण उनका नाम हटा दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान समेत 5 राज्यों के सीएम का भी नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल है।
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में झालावाड़ विधायक व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम को भी शामिल किया गया है। वहीं प्रदेश सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रचार का जिमा सौंपा गया है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को भी शामिल किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पीएम मोदी का नाम है। दूसरे नंबर पर जेपी नड्डा का नाम इस सूची में हैं। इसके अलावा 10 केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान लोकसभा चुनाव के प्रचार की जिमेदारी सौंपी गई हैं। इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, संजय बालियान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और पुरूषोाम बराला शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26