
नागपुर पुलिस ने बीकानेर में दी दबिश, युवक को किया गिरफ्तार







बीकानेर। नकली नोट के काले कारोबार में श्रीडूंगरगढ़ की युवा पीढ़ी फंस रही है। आज नागपुर पुलिस ने गांव ठुकरियासर में कार्रवाई करते हुए इसी गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहुंचने पर आरोपी दीवारें फांदकर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार था और नागपुर पुलिस पीछा करते हुए यहां तक पहुंची। आरोपी नागपुर में हवाला कारोबार करते हुए नकली नोट चलाने के मामले में वांछित था। बता दें कि गत दिनों सेरूणा पुलिस सेरूणा निवासी युवक को नकली नोट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।
