जब्त करें सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद, वैकल्पिक उत्पादों के उपयोग के लिए करें प्रेरित - Khulasa Online जब्त करें सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद, वैकल्पिक उत्पादों के उपयोग के लिए करें प्रेरित - Khulasa Online

जब्त करें सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद, वैकल्पिक उत्पादों के उपयोग के लिए करें प्रेरित

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग निश्चित करवाने के साथ वैकल्पिक उत्पादों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित विभागों द्वारा सघन अभियान चलाते हुए ऐसे उत्पादों को जब्त किया जाए तथा इनका निर्माण, भंडारण और विपणन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जिला कलेक्टर ने बुधवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध प्रभावी कार्ययोजना बनाएं और विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली बसों और ट्रकों की सघन तलाशी ली जाए। जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इन स्थानों पर पेयजल, साफ सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। घड़सीसर क्षेत्र में निर्माण सामग्री रख कब्जा करने वालों की सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि इसकी पुनरावर्ती होती है तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाने की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उद्योग केंद्र और रीको के अधिकारी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से समन्वय रखें, जिससे इन्हें बेवजह परेशानी नहीं हो। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर्स को नॉर्म्स के अनुसार सुरक्षित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, नगर निगम उपायुक्त राजेंद्र कुमार, सुमन शर्मा, रीको के रीजनल मैनेजर यशपाल सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, वीरेंद्र किराडू, गोपी किशन गहलोत, मनीष कोठारी समिति सदस्य रमेश अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26