
बीकानेर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री, उमस ने जीन जीवन को किया प्रभावित, 17 और 18 को तेज बारिश की संभावना







बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर तेज गर्मी शुरू हो गई है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, वहीं रात में भी उमस के साथ बढ़ा हुआ पारा जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की उम्मीद जताई है, ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब धीरे धीरे फिर बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो 12 से 18 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 17 और 18 जुलाई को ज्यादा तेज बारिश हो सकती है। हालांकि बीकानेर शहर में बारिश के लिए मौसम विभाग ने कोई भविष्यवाणी नहीं की है, अलबत्ता ये कहा है कि 18 जुलाई तक बारिश नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो तापमान में बढ़ोतरी होना तय है। फिलहाल तापमान 40 डिग्री से ऊपर है, जो 18 जुलाई तक 44 के आसपास आ सकता है। रात में भी बीकानेर में तीस डिग्री सेल्सियस तक पारा हो गया है। इसमें भी बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल उमस और तेज धूप के चलते बीकानेर में जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है।
