Gold Silver

एम एस धोनी फिल्म के मुख्य किरदार सुशांत ने की आत्महत्या

मुबंई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी पर बनी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के मुख्य किरदार मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या क र ली है। इस हादसे के बाद फिल्म जगत सदमे में आ गया है। पिछले दो माह से फिल्मी जगत की लगातार नामचीन हस्तियों के निधन से अभी तक उबर ही नहीं पाई फिल्मी इन्डस्ट्री को आज एक युवा कलाकार की इस हादसे ने झकझोर दिया। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव के किरदार से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सुशांत ने छिछारे,केदारनाथ,राबता,पी के जैसी नामचीन फिल्मों में भी मुख्य कलाकार के रूप में काम किया।

Join Whatsapp 26