Gold Silver

शहर में मोटरसाइकिल चोर सक्रिय, आंखों से दूर होते ही वाहन पार

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर के कई इलाकों से आमजन के वाहन चोरी हो रहे है। आये दिन अस्पताल व अन्य भीडभाड वाले स्थानों से वाहन चोर आसानी से वाहन चोरी करके लेकर जा रहे है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। ऐसा ही एक मामला श्वसन अस्पताल से सामने आया है जहां गुर्जरों के मौहल्ले में रहने वाले पुखराज बिस्सा पुत्र मोतीलाल बिस्सा जो मंगलवार को अपने किसी जानकार से मिलने श्वसन अस्पताल दोपहर को गये थे। जब वह वापास आये तो उनकी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं मिली उन्होंने काफी इधर-उधर खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल कही पर भी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। गाड़ी नंबर आरजे 07-एसजेड 8751 है।

Join Whatsapp 26