राजस्थान में एक हजार से ज्यादा पंप सूखे - Khulasa Online राजस्थान में एक हजार से ज्यादा पंप सूखे - Khulasa Online

राजस्थान में एक हजार से ज्यादा पंप सूखे

व्र

जयपुर।सरकार तेल कंपनियों से प्राइस कंट्रोल हटा दे तो पेट्रोल 15 व डीजल के 25 रु. तक बढ़ जाएंगे दाम जोधपुर | तेल की कीमतें गत 70 दिनों से स्थिर होने से पेट्रोल व डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। कीमतें वैसे ही नियंत्रित कर रखी है, जैसे बूल फाइट में पगलाएं बूल को कंट्रोल कर लिया जाता हैं। इंटरनेशनल मार्केट में जिस तेजी से क्रूड ऑयल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल हो गए है, उसी तरह प्राइस कंट्रोल हटा दे तो हमारे यहां पेट्रोल 15 और डीजल 25 रुपए तक महंगा जाएगा। इससे राजस्थान में पेट्रोल 123 और डीजल 117 से 118 रुपए तक महंगा हो जाएगा। फिलहाल क्रूड के दाम कम होने के आसार नहीं लग रहे हैं। मौजूदा कीमत से दाम तभी घटेंगे जब क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल से कम हो जाएगा। वहीं राजस्थान में तेल संकट के तीसरे दिन डिपो से दोनों ही कंपनियां कम तेल दे रही हैं। इसके चलते इंडियन ऑयल के पंप से बिक्री बढ़ी हुई हैं।

राजस्थान में एक हजार से ज्यादा पंप सूख सुखे है यानी इनके पास सिर्फ रिजर्व का ही तेल बचा हुआ हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि बीपीसीएल से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन एचपी के पंप पर पूरी सप्लाई नहीं दी जा रही हैं। हालात अभी नहीं सुधर रहे हैं। तेल की प्राइस कंट्रोल में है, वरना अभी दरों में 120 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का उछाल आएगा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26