PM मोदी की भतीजी को टिकट नहीं, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के बेटे को मिला था टिकट - Khulasa Online PM मोदी की भतीजी को टिकट नहीं, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के बेटे को मिला था टिकट - Khulasa Online

PM मोदी की भतीजी को टिकट नहीं, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के बेटे को मिला था टिकट

गुजरात भाजपा ने PM नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को निकाय चुनाव का टिकट देने से मना कर दिया है। सोनल ने अहमदाबाद नगर निगम से टिकट मांगा था। पार्टी का कहना है कि नए नियमों के मुताबिक, बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके तहत ही सोनल को टिकट नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि बीकानेर जिला परिषद के चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र को भाजपा से टिकट दी गई। इस चुनाव में मंत्री पुत्र रविशेखर मेघवाल की करारी हार हुई थी। सवाल खड़ा यह होता है कि एक तरफ पार्टी कह रही है कि नियमों के मुताबिक बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा तो अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र को टिकट कैसे मिली ?

 

गुजरात में फरवरी के आखिर में निकाय चुनाव होने हैं। सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं, जो गुजरात उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। सोनल ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है। भाजपा ने गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, तो उसमें सोनल का नाम नहीं था।

भाजपा में नियम सबके लिए बराबर हैं
सोनल का टिकट काटे जाने पर जब मीडिया ने गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां नियम सबके लिए बराबर हैं। यह फैसला पार्टी के नए नियमों के तहत ही लिया गया है। दूसरी तरफ सोनल मोदी का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था।

गुजरात के इन शहरों में होने हैं चुनाव
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर नगर निगम चुनाव के लिए 21 फरवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी। राज्य की 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत और 81 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग 28 फरवरी को होगी और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26