बीकानेर से होकर जाने वाली इस ट्रेन का एसी हुआ खराब, यात्रियों ने किया हंगामा - Khulasa Online बीकानेर से होकर जाने वाली इस ट्रेन का एसी हुआ खराब, यात्रियों ने किया हंगामा - Khulasa Online

बीकानेर से होकर जाने वाली इस ट्रेन का एसी हुआ खराब, यात्रियों ने किया हंगामा

बीकानेर से होकर जाने वाली इस ट्रेन का एसी हुआ खराब, यात्रियों ने किया हंगामा

सूरतगढ़। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन में कोच का AC खराब हो जाने से शनिवार को यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ऐसे में 5 मिनट के लिए सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन करीब 38 मिनट तक यहां अटकी रही। आखिरकार यात्रियों की चेन पुलिंग की धमकी के बाद रेल अधिकारियों ने समझाइश कर किसी तरह ट्रेन को रवाना किया। इन सब के बीच भीषण गर्मी में एसी के अलावा सामान्य और स्लीपर कोच में बैठे यात्री भी खासा परेशान हुए। जानकारी के अनुसार भगत की कोठी (जोधपुर) से चलकर बीकानेर, सूरतगढ़, बठिंडा और आगे फिरोजपुर, जालंधर होकर अमृतसर से जम्मू जाने वाली गाड़ी संख्या 19225 जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में जोधपुर से ट्रेन के वातानुकूलित कोच संख्या B-3 में कुछ यात्रियों ने कूलिंग नहीं होने की शिकायत की। रेल के टेक्निकल कर्मियों ने इसकी जांच भी की, मगर फाल्ट दुरुस्त नहीं हो पाया, यात्री शिकायत करते रहे। इस बीच बीकानेर रेलवे स्टेशन भी आ गया। मगर यहां भी इस कोच के यात्रियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बीकानेर से भी जैसे-तैसे कर इस ट्रेन को रवाना कर दिया गया गया। इसके बाद यात्रियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को कंप्लेंट भी दर्ज करवाई। मगर सूरतगढ़ तक भी समाधान नहीं होता देख यहां जैसे ही ट्रेन रुकी तो गुस्साए यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा खड़ा कर दिया। जम्मू तवी जाने वाले यह ट्रेन वैसे भी दोपहर 2:55 बजे सूरतगढ़ पहुंचने की बजाय 3:54 बजे करीब 1 घंटे की देरी से यहां पहुंची। इसके बाद यात्रियों ने तल्ख तेवर अपनाते हुए यहां तक का डाला कि वे ट्रेन को नहीं चलने देंगे, चलाई गई तो चेन पुलिंग करेंगे। यात्रियों ने कहा कि उनकी ओर से अन्य यात्रियों को अगर परेशानी हो रही है तो उनके कोच को काटकर अलग कर दिया जाए वे यहीं बैठे रहेंगे, क्योंकि इस भीषण गर्मी में बंद AC में बैठ पाना संभव नहीं है। कई देर की जद्दोजहद और समझाइश के बाद आखिरकार स्टेशन अधीक्षक ने बठिंडा में रेल अधिकारियों से बात कर यात्रियों को कोच बदलवाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद यह ट्रेन शाम करीब 4 बजकर 32 मिनिट पर आगे के स्टेशनों के लिए यहां से रवाना की गई।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26