मॉडिफाई लॉकडाउन:कोटगेट के इस नजारे को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग,देखे विडियो - Khulasa Online मॉडिफाई लॉकडाउन:कोटगेट के इस नजारे को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग,देखे विडियो - Khulasa Online

मॉडिफाई लॉकडाउन:कोटगेट के इस नजारे को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कम पडऩेे से भले ही लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया,लेकिन यदि अनुमत समय में खुले बाजारों में इतनी भीड़ जुटेगी तो कोरोना वायरस को संक्रमित होने में समय नहीं लगेगा। जिला मुख्यालय पर सुबह जिस भी बाजार की स्थिति देखों वहां भीड़ का हुजुम लग रहा था। जोशीवाड़ा से केईएम रोड व स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते के हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीकानेर की जनता एक बार फिर कोरोना को बुलावा दिया जा रहा है। मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद सुबह बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन की कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। बाजार का माहौल इस तरह लग रहा था, कि किसी को भी संक्रमण का खतरा नहीं है। यहां न तो व्यापारी सोशल डिस्टेंस की पालना करते दिखाई दिए और ना ही ग्राहक। जोशीवाड़ा से केईएम रोड व स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल दिखाई दे रही थी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किए गए। हालांकि 11 बजे बाद बाजारों में दुकानों का बंद होना शुरू हो गया और लोग भी अपने घरों की ओर जाने लग गए, लेकिन 12 बजे तक शहर में भीड़-भाड़ ही देखी जा रही थी। बाजार में जिला प्रशासन कोविड-19 गाइड लाइन पर नरम रवैया होने के कारण लोग गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूके। शहर के बाजारों में जगह-जगह लोग बेवजह ही तफरीह करते दिखे। कई दुकानों पर तो लोगों को बेवजह ही बैठे देखा जा सकता है।
दुकानों के आगे नहीं दिखे गोले
सरकार व प्रशासन दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का भले ही प्रचार प्रसार करें, लेकिन में दो गज दूरी कम ही दिखाई देती है। कलेक्टर ने सभी दुकानदारों को गोले बनाने के निर्देश दिए, लेकिन ताकि दूरी बनी रहे, लेकिन अधिकांश दुकानों पर गोले नहीं बनाए गए। इतना ही नहीं कुछ दुकानों पर बनाए गए गोलों पर लोग ही खड़े नजर नहीं आए। शहर के बाजार क्षेत्र में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो लोगों को संक्रमण का खतरा ही नहीं है।
कही नजर नहीं आई व्यापारिक संगठनों की नसीहत
वैसे तो जिला प्रशासन से वार्ता के दौरान अनेक व्यापारिक संगठनों ने सरकारी एडवाजरी की अनुपालना की बात कही थी। किन्तु बाजारों में उमड़ी भीड़ में ऐसी बात कही नजर नहीं आई। हालात यह रहे कि करीब डेढ़ घंटे तक त्यौहारी सीजन में लगने वाले जाम की तरह बाजार में भीड़ के चलते शहर ठहर सा गया हो। जोशीवाड़ा से केईएम रोड,केईएम रोड से सांखला फाटक तथा सट्टा बाजार की सड़कों पर वाजनों की रेलमपेल और अटा बाजार कही न कही जिला प्रशासन और सरकार को सोचने को मजबूर कर रहा है। ऐसे हालातों में शहर में एक बार फिर सख्ताई दिखाने की जरूरत नजर आ रही है।

https://youtu.be/yauSg-PiBNg

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26