रेलवे प्लेटफार्म पर मिली गुमशुदा बच्ची, बालिका गृह में दिलाया आश्रय - Khulasa Online रेलवे प्लेटफार्म पर मिली गुमशुदा बच्ची, बालिका गृह में दिलाया आश्रय - Khulasa Online

रेलवे प्लेटफार्म पर मिली गुमशुदा बच्ची, बालिका गृह में दिलाया आश्रय

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे बाल सहायता केंद्र के कर्मचारियों की सतर्कता से, गश्त के दौरान, बीकानेर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर, एक सत्रह वर्षीय गुमशुदा बच्ची मिली जिसे रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी रेखा मेघवाल द्वारा अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर बच्ची ने खुद को कुचामन सिटी जिला नागौर, हाल निवास- सुजानगढ़ जिला चुरू की रहने वाली बताई। काफी प्रयास के बावजूद भी बच्ची के परिवारजन से सम्पर्क ना होने के कारण रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी रेखा मेघवाल, इस्माईल दाऊदी और विशाल सैनी द्वारा समन्वयक पप्पू राम मेघवाल की देखरेख में, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह तंवर के आदेशानुसार, बच्ची के परिवारजन से सम्पर्क होने तक, बालिका गृह के सावित्रीबाई फूले सेंटर में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।। रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची के घर वालों का पता लगाया जा रहा है और बहुत ही जल्द बच्ची के परिवारजन का पता लगा कर बच्ची को उनके सुपुर्द करने के प्रयास करेंगे। ज्ञात रहे कि बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र के कर्मचारी इस्माईल दाऊदी व विशाल सैनी की सतर्कता व सुजबुझ के कारण विगत कई दिनों से लगातार, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर, गुमशुदा लावारिश व किसी ना किसी मदद चाहने वाले बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और प्रशंसनीय एवं सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26