चोरों के हौसले बुलंद, दिन- दहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये जेवर चोरी कर ले गये - Khulasa Online चोरों के हौसले बुलंद, दिन- दहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये जेवर चोरी कर ले गये - Khulasa Online

चोरों के हौसले बुलंद, दिन- दहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये जेवर चोरी कर ले गये

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोरों ने आमजन व पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की वारदातें नहीं थम रही है। नाल थाना क्षेत्र के स्वरूपदेसर गांव की रोही में चोरों ने दिन-दहाड़े एक मकान से लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए। पीडि़त जब वापस घर पहुंचे तो मुख्य द्वार खुला था और घर का सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। पीडि़त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने नाल थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। स्वरूपदेसर निवासी कैलाश पुत्र जगमाल सियाग पलाना व स्वरूपदेसर के बीच सडक़ मार्ग के पास मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। वह खेती करने के साथ-साथ बरसिंहसर प्लांट में भी काम करता है। 22 जुलाई की सुबह वह परिवार सहित बीकानेर अपने मामा के घर गया था। दोपहर में तीन बजे वहां से वापस लौटे तब घर के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे। कमरों का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से साढ़े नौ लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए।
यह सामान हुआ चोरी
पीडि़त के मुताबिक चोर सोने की ठुसी, टड्डा, चार बिंटी, 11 फुलड़े, चार जाड़ी बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो तागड़ी, तागड़ी चेन, गलपटिया, सोने की रखड़ी, दो जोड़ी कानों के लौंग, दो जोड़ी महिला के कानों के लौंग चोरी हुए हैं। पीडि़त ने स्वरूपदेसर गांव निवासी खेताराम सियाग पर चोरी करने का आरोप लगाया है। जांच कर रहे हैंनाल सीआइ विक्रमसिंह ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद एएसआइ गोपीचंद मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया है। पीडि़त ने चोरी का आरोप एक व्यक्ति पर लगाया है। इस संबंध में पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ करेंगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26