मौसम विभाग बीकानेर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, शाम तक हो जाये शहरवासी सावधान - Khulasa Online मौसम विभाग बीकानेर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, शाम तक हो जाये शहरवासी सावधान - Khulasa Online

मौसम विभाग बीकानेर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, शाम तक हो जाये शहरवासी सावधान

मौसम विभाग बीकानेर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, शाम तक हो जाये शहरवासी सावधान
राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज शाम से सक्रिय हो सकता है। इस सिस्टम का प्रभाव सरहदी जिलों में देखने को मिल सकता है। दोपहर बाद यहां धूल भरी आंधी चल सकती है। आसमान में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है इससे पहले मंगलवार को राज्य में गर्मी थोड़ी तेज रही। सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी, कोटा, बारां, करौली, धौलपुर में भी कल का दिन काफी गर्म रहा। यहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। फलोदी में दिन के साथ रात में भी गर्मी तेज रही। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में भी न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा। अलवर, पिलानी, सीकर, बारां, सिरोही, गंगानगर और हनुमानगढ़ में रात में हल्की ठंडक अब भी बरकरार है। यहां रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। जयपुर में धूप, आज पारा बढऩे की संभावना राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहने से गर्मी बढ़ गई। कल यहां दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज भी यहां दिन में आसमान साफ रहने से तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 19 अप्रैल को जयपुर में धूलभरी हवा चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए कल येलो अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में 40 प्रतिघंटा की स्पीड से आंधी चल सकती है। इसके साथ यहां दोपहर बाद आसमान में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 19 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के साथ नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा,  रतपुर, जयपुर और अलवर में धूलभरी हवाएं चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26