फर्जी भूमि आवंटन घोटाले के मुकदमे की फाइल जयपुर तलब 16 बड़े सूत्रधारों पर शिकंजा कसने की तैयारी 131 तहसीलदार, पटवारी समेत ग्रामीण हैं आरोपी - Khulasa Online फर्जी भूमि आवंटन घोटाले के मुकदमे की फाइल जयपुर तलब 16 बड़े सूत्रधारों पर शिकंजा कसने की तैयारी 131 तहसीलदार, पटवारी समेत ग्रामीण हैं आरोपी - Khulasa Online

फर्जी भूमि आवंटन घोटाले के मुकदमे की फाइल जयपुर तलब 16 बड़े सूत्रधारों पर शिकंजा कसने की तैयारी 131 तहसीलदार, पटवारी समेत ग्रामीण हैं आरोपी

फर्जी भूमि आवंटन घोटाले के मुकदमे की फाइल जयपुर तलब 16 बड़े सूत्रधारों पर शिकंजा कसने की तैयारी 131 तहसीलदार, पटवारी समेत ग्रामीण हैं आरोपी
बीकानेर। छत्तरगढ़ उपखण्ड के चर्चित फर्जी भूमि आवंटन घोटाले की अब गहराई से जांच कर परतें उधेड़ी जाएंगी। जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी की शुरुआती जांच में यह घोटाला खुला था। जिस पर छत्तरगढ़ की मौजूदा तहसीलदार ने पुलिस थाने में 131 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में छत्तरगढ़ में कार्यरत तहसीलदार,नायब तहसीलदार,गिरदावर पटवारी सहित फर्जीवाड़े से भूमि आवंटित कराने वाले काश्तकार शामिल हैं। खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे थें। इसमें घोटाले के 16 बड़े सूत्रधारों का पता चला है।इनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी भी शामिल हैं। मामले की गहनता से जांच के लिए पुलिस महानिदेशक जयपुर ने मुकदमे की फाइल जयपुर तलब कर ली है। बीकानेर जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने फाइल और अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट बनाकर जयपुर भेज दी है। चुनाव से ठीक पहले खुले प्रदेश में बड़े स्तर पर छतरगढ़ उपखंड क्षेत्र के इस घोटाले में 1971 में भूमि आवंटन पत्र फर्जी तैयार कर इंतकाल दर्ज करवाए गए हैं। इसी तरह के मामले खाजूवाला, पूगल और बज्जू में भी होने की आशंका जताई जा चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26