बीकानेर/ नोखा से बाहर भी बेचा जाता था मांस!, बजरंग दल के दुर्गासिंह ने प्रशासन को दी चेतावनी - Khulasa Online बीकानेर/ नोखा से बाहर भी बेचा जाता था मांस!, बजरंग दल के दुर्गासिंह ने प्रशासन को दी चेतावनी - Khulasa Online

बीकानेर/ नोखा से बाहर भी बेचा जाता था मांस!, बजरंग दल के दुर्गासिंह ने प्रशासन को दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में गोचर भूमि की कुंडी में 10 क्विंटल मांस मिलने के मामले में विहिप के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। आज विश्नोई धर्मशाला में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों की बैठक हुई। जिसमें 18 से अधिक संगठन शामिल हुए। सभी संगठनों ने इस धर्म विरोधी कृत्य के विरोध स्वरूप दिए जाने वाले ज्ञापन में अपनी सहभागिता की सहमति प्रदान की। बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि नोखा में गोचर भूमि में अवैध कुंड निर्माण कर उसमें गौमांस को बर्फ के बीच एकत्रित किया जाता था । समाज के सभी लोगों को यह आशंका है की इसे नोखा या नोखा से बाहर बेचा भी जाता था । इस कुकृत्य की सभी कडिय़ों की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हो उसे त्वरित रूप से गिरफ्तार किया जाए व कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाए, वरना उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने आह्वान किया कि अन्य कोई भी भी संगठन जिसकी भावनाएं इस जघन्य कृत्य से आहत हुई वह भी कल के ज्ञापन में अपनी सहभागिता निभा सकता है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26