बीकानेर में ड्रेनेज सिस्टम फेल, बड़े-बड़े दावों की खुली पोल, सड़कों पर मलबा, हालात बेहद बुरे, देखें वीडियो - Khulasa Online बीकानेर में ड्रेनेज सिस्टम फेल, बड़े-बड़े दावों की खुली पोल, सड़कों पर मलबा, हालात बेहद बुरे, देखें वीडियो - Khulasa Online

बीकानेर में ड्रेनेज सिस्टम फेल, बड़े-बड़े दावों की खुली पोल, सड़कों पर मलबा, हालात बेहद बुरे, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में दो दिन हुई बारिश से नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। बारिश को रोकने के लिए शहर का सारा ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। सिस्टम फेल होने से नालों में आने वाली पानी व मलबा सड़कों पर अभी तक पसरा पड़ा है। मलबा सड़कों पर एकत्र होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिसके कारण घंटों जाम लग रहा है। निगम की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है, लेकिन बरसात होते ही नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
कल हुई बारिश से पुरानी गिन्नाणी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। घुटने तक पानी आ गया। लोगों की गाडिय़ां बंद हो गई थी। पानी निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की गई इसके बावजूद भी पानी निकला नहीं। यह इसलिए क्योंकि निगम द्वारा ड्रेनेज सिस्टम की आधी-अधूरी सफाई की थी। हालात तो यह है कि कल यानि सोमवार को हुई बारिश का पानी अभी तक सड़कों पर जमा पड़ा है। मलबा व कूड़ा पसरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=yVidy1Fbrfc&feature=youtu.be

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26