बीकानेर/ फटाफट व्यवस्था करना स्कूल्स के लिए बना मुसीबत, उठने लगे सवाल

बीकानेर/ फटाफट व्यवस्था करना स्कूल्स के लिए बना मुसीबत, उठने लगे सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। एनुअल फंक्शन मार्च के पहले सप्ताह तक ही आयोजित करने होंगे। ऐसे में फटाफट व्यवस्था करना भी इन स्कूल्स के लिए मुसीबत बन गया है। एनुअल फंक्शन में स्टूडेंट्स के साथ गार्जन, भामााशाह को सम्मानित भी किया जाएगा। स्कूल्स में आयोजन में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को अपने गार्जन की लिखित अनुमति लेनी होगी।

एनुअल फंक्शन के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, इस आयोजन में अब बोर्ड पैटर्न एग्जाम के कारण पांचवी और आठवीं तथा बोर्ड एग्जाम के कारण दसवीं व बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स नहीं बैठ सकेंगे। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ बजट खपाने के लिए होने वाले इस आयोजन पर रोक लगनी चाहिए। वैसे भी अप्रैल में स्कूली क्लासेज के भी एग्जाम होने वाले हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |