
राजनीतिक नियुक्तियों पर पायलट समर्थक नाराज






विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले की गई राजनीतिक नियुक्तियों के बाद कांग्रेस में असंतोष सामने आने लगा है। राजनीतिक नियुक्तियों में सचिन पायलट समर्थक और चेयरमैन के दावेदार कई नेता मेंबर बनाए जाने से नाराज हैं। पायलट समर्थक सुशील आसोपा और राजेश चौधरी ने मेंबर का पद ठुकरा दिया है। दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर पद लेने से इनकार कर दिया है। चार से पांच नेता और नाराज हैं। माना जा रहा है कि वे भी पद नहीं संभालेंगे।
कल की नियुक्तियों में करीब 20 पायलट समर्थक कल की गई 74 राजनीतिक नियुक्तियों में से करीब 20 सचिन पायलट समर्थकों को जगह दी है, लेकिन अध्यक्ष पद पर केवल दो ही हैं। बहुत से पायलट समर्थक नेता बोर्ड, निगमों में अध्यक्ष पद के दावेदार थे, उन्हें मेंबर बनाया गया है। केवल मेंबर बनाए जाने को ही नाराजगी का बड़ा कारण माना जा रहा है। 10 फरवरी को की गई नियुक्तियों में भी पायलट समर्थक अध्यक्ष कम थे।
