लंपी का क़हर / सीएम गहलोत की लाइव मीटिंग में पशुपालन मंत्री ने बीकानेर जिला कलेक्टर को लगाई फटकार - Khulasa Online लंपी का क़हर / सीएम गहलोत की लाइव मीटिंग में पशुपालन मंत्री ने बीकानेर जिला कलेक्टर को लगाई फटकार - Khulasa Online

लंपी का क़हर / सीएम गहलोत की लाइव मीटिंग में पशुपालन मंत्री ने बीकानेर जिला कलेक्टर को लगाई फटकार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीएम की लाइव रिव्यू बैठक में बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने फटकार लगा दी। मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने जब मुख्यमंत्री को बताया कि बीकानेर में फील्ड फायरिंग रेंज में दिक्कत है। फायरिंग रेंज में पशु ज्यादा जाते हैं। वहां ज्यादा पशु मरे हैं। मिलिट्री वालों से मिलकर अस्पताल से भी अनुरोध है कि मरे हुए पशुओं दफाना दिए जाएं, तो बाकी पशु बीमारी से कम प्रभावित होंगे। लेकिन पूगल, खाजूवाला, छतरगढ़ क्षेत्र में स्टाफ की कमी हैं। आज भी मैं पूगल में हूं। स्टाफ की कमी पूरी करवाएं और टीमें बढ़ाने की जरूरत है। छतरगढ़ के गांव के लोग कह रहे थे कि टीम अभी तक वहां पहुंची ही नहीं है। कलेक्टर और पशुपालन अधिकारी टीम भेजें। 1300-1400 पशु बीकानेर जिले में मर गए हैं।

इस पर बीकानेर कलेक्टर ने बताया फील्ड फायरिंग रेंज लूणकरणसर में है। वहां अभी तक 261 पशुओं की मौत हुई है। नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू 4 जिलों से वहां गाय चरने के लिए पशुपालक छोड़ते हैं। बड़ा एरिया है। मरे पशुओं के डिस्पोजल के लिए वीडीओ को डेढ मीटर गड्ढा खोदकर चूना-नमक डालकर डिस्पोजल को कहा है। नई मरी गायें और पुरानी सड़क किनारे पड़ी मृत गायों का डिस्पोजल कर रहे हैं। 6 मोबाइल टीम काम कर रही है। स्टाफ का इश्यु है। एडिशनल डायरेक्टर ऑफिस में 10 LSA (पशुधन सहायक) बैठे हैं। कल फ्री करवाकर वहां दे देंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26