लो साब जारी हो गया होली में आयोजित होने वालें कार्यक्रमों का कलेण्डर - Khulasa Online लो साब जारी हो गया होली में आयोजित होने वालें कार्यक्रमों का कलेण्डर - Khulasa Online

लो साब जारी हो गया होली में आयोजित होने वालें कार्यक्रमों का कलेण्डर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश में बीकानेर की होली अपने अल्हडपन और मौज मस्ती के लिये विख्यात है। इसमें होने वाली रम्मतें और अन्य प्रकार के आयोजनों को देखने के लिये देश के अनेक भागों से लोग भी आते है। होली के सात दिनों तक अलग अलग चौक व मोहल्लों में रम्मतों का आयोजन होने के अलावा पानी का डोलची मार खेल भी अपनी अनूठी पहचान रखता है। इस साल होली का आगाज 20 मार्च को खेलनी सप्तमी से होगा। जहां मां नागणेची मंदिर में सेवग समाज की ओर से राय भवानी को फाग खेलाकर होली का आगाज किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च को नत्थूसर गेट के अंदर फक्कड़दाता की रम्मत से रम्मतों की शुरूआत होगी। 24 मार्च को बिस्सों के चौक में नौटंकी शहजादी,25 मार्च को जमना दास कल्ला की रम्मत,इसी दिन बारह गुवाड़ में स्वांग मेरी रम्मत,26 मार्च को मरूनायक चौक में हडाउ मेहरी रम्मत,26 मार्च को ही आचार्य चौक में अमरसिंह राठौड की रम्मत,बारह गुवाड़ में शहजादी नौटंकी रम्मत,27 मार्च को बारहगुवाड़ में हडाउ मेहरी रम्मत आयोजित होगी। इसी तरह 25 मार्च को व्यास जाति की गेर,26 मार्च को हर्षों की ढाल पर हर्ष-व्यास जाति का डोलची मार खेल,28 मार्च को ओझा-छंगाणी जाति का बारहगुवाड़ में डोलची खेल,29 मार्च को नत्थूसर गेट पर तणी तोडऩे का कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 22 से 28 मार्च तक अनेक मंदिरों में फागोत्सव भी आयोजित किये जाएंगे। तो 26 मार्च को जस्सूसर गेट पर चंग पर धमाल और 22 मार्च को मोहता चौक में भांग सम्मेलन होंगे। इससे पहले 18 से 22 मार्च तक अलग अलग मोहल्लों में थंब पूजन किये जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26