जीवरक्षक खुशालचंद इन काले कोबरा सांपों को पकड़ छोड़ रहे जंगलों में - Khulasa Online जीवरक्षक खुशालचंद इन काले कोबरा सांपों को पकड़ छोड़ रहे जंगलों में - Khulasa Online

जीवरक्षक खुशालचंद इन काले कोबरा सांपों को पकड़ छोड़ रहे जंगलों में

ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद सांपों का कहर जंगलो से आबादी क्षेत्रों आ रहे हैं कोबरा काले साप उपखण्ड पुगल के गांवों आये दिन मिल रहे सांप

जीवरक्षक खुशालचंद इन काले कोबरा सांपों को पकड़ छोड़ रहे जंगलों मे

खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।पुगल – उपखण्ड पुगल के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों काले कोबरा सांपों का कहर है आये दिन निकल रहे है कोबरा काले सांप बारिश के मौसम में इन दिनो आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं काला कोबरा सांप
पुगल उपखण्ड के गाव पुगल कस्बा, आडुरी, 2 एडी, 8 एडी, डेली तलाई, हनुमान नगर, शिवनगर के गांवों में आये दिन मिल रहा रहे सांप।
यहां सांपों की अलग अलग वैरायटी है लेकिन काल कोबरा सांप ज्यादा खतरनाक है इसके काटने पर तुरंत मुर्त्यु हो जाती है

पुगल क्षेत्र में जीवरक्षक खुशालचंद रोहिल्ला इन सांपों को पकड़ कर दुर जंगल में छोड़ने में लोगों के मददगार बन रहे हैं
अभी तक खुशालचंद रोहिल्ला 150 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में काले कोबरा सांपों को पकड़ चुके है
आज ही आडुरी क्षेत्र में पकड़ा काले कोबरा सांप को उसे दुर जंगल में छोड़ा
यह काले कोबरा सांप बारिश में निकलकर आबादी क्षेत्र के ठण्डी स्थान पर आ आते हैं
भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल ने प्रशासन से मांग की कि पुगल उप जिला अस्पता मे स्नेह बाइट की दवाई पर्याप्त मात्रा में रखनी चाहिए जिससे इस तरह स्नैह बाइट के मरीज आने पर लोगों की जान बचाई जा सके

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26