मांगों को लेकर लैब टैक्नीशियन ने पीबीएम अधीक्षक से मिले, निस्तारण का आश्वासन दिया - Khulasa Online मांगों को लेकर लैब टैक्नीशियन ने पीबीएम अधीक्षक से मिले, निस्तारण का आश्वासन दिया - Khulasa Online

मांगों को लेकर लैब टैक्नीशियन ने पीबीएम अधीक्षक से मिले, निस्तारण का आश्वासन दिया

बीकानेर. तीन सूत्रीय मांग पत्र पर संघ के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एकीकृत महासंघ के भंवर पुरोहित, प्रदेश सचिव बजरंग सोनी, बीकानेर लैब टैक्नीशियन अध्यक्ष महावीर सारस्वत, मेडिकल कॉलेज लेब टैक्नीशियन अध्यक्ष अजय किराडू, महामंत्री सुनील वर्मा, अतिरिक्त महामंत्री संजय द्विवेदी, एकीकृत जिला अध्यक्ष विजय सिंह, तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय के नेतृत्व में पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही से व्यक्तिगत सम्पर्क कर राज्य सरकार द्वारा पारित आदेश वर्ष 2020 से कोविड काल में कार्य करने की एवज में लैब टैक्नीशियन को आरटी पीसीआर 500 रुपए प्रतिमाह व प्रोत्साहन राशि 2500 रुपए एकमुश्त के बावजूद आज दिनांक तक भुगतान नहीं होने के कारण लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संवर्ग में व्याप्त रोष तथा आक्रोश के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की। उक्त वार्ता में पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही ने तीन सुत्रियों मांगों का सात दिवस में निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
उक्त वार्ता में शिष्ट मण्डल में पदाधिकारी संरक्षक सुभाष जोशी, मुख्य विधि सलाहकार कैलाश आचार्य, वरिष्ठ अध्यक्ष पवन भाटी, श्याम शर्मा, किरण दिपेन, निशाद पड़िहार, प्रवीण ठाकुर, धनपत तंवर, मनीष मारू, भुवनेश शर्मा, मोहन व्यास, डॉ. मल्लूराम, अशोक जीनगर, अतीक मोहम्मद, प्रेम स्वामी, मो. शरीफ , इंसाफ अली, गोपाल कुमावत, मुरारी वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, हिमांशु, अजमल हुसैन, जगमाल सिंह, नवरतन सिंह, कमलदान चारण, गजेन्द्रदान चारण, विनय व्यास, आतिफ उपस्थित रहेए साथ ही पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही का सकारात्मक आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26