आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन एमएस बिट्टा का हुआ अभिनन्दन देश सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य : एमएस बिट्टा - Khulasa Online आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन एमएस बिट्टा का हुआ अभिनन्दन देश सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य : एमएस बिट्टा - Khulasa Online

आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन एमएस बिट्टा का हुआ अभिनन्दन देश सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य : एमएस बिट्टा

बीकानेर। पिछले छह साल में यदि एक भी गोली चली है तो हिन्दुस्तान की फौज ने 100 गोलियों से उसका जवाब दिया है।  राजनीति चलती रहती है, लेकिन जो मातृभूमि के लिए काम करे उसका सम्मान कर हर हिन्दुस्तानी का कर्तव्य है। यह बात सोमवार रात्रि को आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन एमएस बिट्टा ने भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में व्यक्त किए। बिट्टा ने कहा कि चाइना, पाकिस्तान व बांग्लादेश और पूरा विश्व पीएम मोदी के वर्चस्व को जानता है। मातृभूमि को आतंकवाद से मुक्त करवाने का पहला कार्य तथा श्रीराम मंदिर निर्माण का वर्षों का सपना पूरा करने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

‘माटी के सच्चे सपूत हैं रांकाÓ
आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन एमएस बिट्टा ने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना भी सबसे बड़ी देशभक्ति है। सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं और महावीर रांका जैसे समाजसेवी व भामाशाह गौसेवा, पर्यावरण व कोरोना जैसी विपदा में जरुरतमंदों को राशन किट व ऑक्सीजन जैसी महत्ती सेवा प्रदान कर सच्चे सपूत का कर्तव्य निभाया है।

इन्होंने किया स्वागत
रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एमएस बिट्टा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने मोमेंटो प्रदान कर बिट्टा का स्वागत किया। आयोजन में मोहनलाल कच्छावा, हनुमान रांका, पवन कच्छावा, रामदयाल कच्छावा ने माँ करणी की तस्वीर प्रदान की तथा गंगाशहर महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका टीम, देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने सरोपा भेंट कर अभिनन्दन किया। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री हंसराज डागा, पवन छाजेड़, राजेन्द्र व रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष पवन महनोत, घनश्याम रामावत सहित संस्था सदस्यों ने स्वागत किया। पार्षद संजय गुप्ता, भगवान सिंह मेड़तिया, आदर्श शर्मा, जितेन्द्र भाटी, हिमांशु शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, माधोराम चौधरी, ओम सारस्वत, राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, पंकज गहलोत, जगदीश मोदी, देवकिशन मारु, ओबीसी मोर्चा से हुक्माराम सोनी, राजाराम सिंगड़, पंजाबी समाज से सतीश मुटरेजा, धर्मचन्द सामसुखा, सुशील पारख महावीर चौरडिय़ा, मनीष रांका, गणेश जाजड़ा, जैना महाराज, रमेश सैनी, नवरतन सिसोदिया, विष्णु तंवर, मीना आसोपा, सुषमा बिस्सा, मधुरिमा सिंह, सुभाष मित्तल, चन्द्रेश बोथरा, गणेश बोथरा, नन्दकिशोर सोलंकी, हनुमान सिंह चावड़ा, जेठानन्द व्यास, राजेन्द्र व्यास, दिनेश चौधरी, सुखाराम, महावीर चौधरी, मघाराम सियाग, तेजाराम राव, अरुण जैन, मुदित बोथरा, राजेश, कुलदीप यादव, गौरीशंकर देवड़ा, मनोज पडि़हार, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, महेश कल्ला, दिनेश सांखला, अमित डागा, सुनील, गोपीकिशन गहलोत, नीशु लाम्बा, गजानन्द अग्रवाल, चिमनलाल अग्रवाल, जगदीश राठी, बसंत नौलखा, विशाल गोलछा, रवि पुगलिया, मस्त मंडल सेवा संस्थान देवेन्द्र बैद, विजय मालू, अरिहन्त बैद, कैलाश सोनी, केके मेहता, रमेश भाटी, प्रणव भोजक, राजविलास कॉलोनी महिला मंडल तथा भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने बिट्टा का सम्मान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26