जुबानी जंग : दिलावर बोले शराब को आधार से लिंक कर दो, बी.डी.कल्ला का पटलवार आपकी सरकार ने क्यों नहीं जोड़ा - Khulasa Online जुबानी जंग : दिलावर बोले शराब को आधार से लिंक कर दो, बी.डी.कल्ला का पटलवार आपकी सरकार ने क्यों नहीं जोड़ा - Khulasa Online

जुबानी जंग : दिलावर बोले शराब को आधार से लिंक कर दो, बी.डी.कल्ला का पटलवार आपकी सरकार ने क्यों नहीं जोड़ा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को फिर शुरू हुई। बढ़ी बिजली दरों, टिड्डी अटैक सहित कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग हुई। मगर पूरी कार्यवाही के दौरान नई आबकारी नीति को लेकर सत्तापक्ष के विधायकों ने अजीबोगरीब आइडिया सरकार को दिए। इस पर कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने पलटवार भी किया। राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति जारी की है। इस नीति में शराब बिक्री को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसे लेकर आज विधानसभा में भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरा और जमकर खिंचाई की। हालांकि इस दौरान भाजपा विधायकों ने सरकार को शराब बिक्री बढ़ाने के ऐसे आइडिया भी दिए, जिन्हें सुनकर सदन में ठहाके भी लगे।>भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शराब को आधार से लिंक करने का सुझाव दे दिया। दिलावर ने कहा कि शराब खरीदने वालों को आधार कार्ड देखकर एंट्री करके शराब बेची जाए, ताकि इसका रिकॉर्ड सरकार के पास रहे। जो व्यक्ति साल में 4 से 5 हजार की शराब पीता है, उसकी सभी सुविधाएं और सब्सिडी बंद कर दो। इससे सरकार का राजस्व बढ़ जाएगा और शराब पीने वालों की संख्या भी घट जाएगी। चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार शराब की बिक्री को बढ़ाना चाहती है तो सभी के घरों में पाइपलाइन डाल दो। जिसे जितनी आवश्यकता होगी, वह टोटी खोल लेगा और अपने हिसाब से शराब ले लेगा। दिलावर के बयान पर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये सब ख्याली पुलाव है। अगर आधार से लिंक करना था तो इनकी सरकार ने क्यों नहीं जोड़ा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26