अक्टूबर से बदल जाएगा जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का नंबर  - Khulasa Online अक्टूबर से बदल जाएगा जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का नंबर  - Khulasa Online

अक्टूबर से बदल जाएगा जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का नंबर 

जोधपुर। जोधपुर से हावड़ा के लिए चल रही मौजूदा स्पेशल ट्रेन को 5 अक्टूबर से नए नंबर से सप्ताह में चार दिन चलेगी। जो टिकट बुक हो चुके हैं, वे सभी निरस्त कर रेलवे यात्रियों को पूरा रिफंड देगा। नई ट्रेन में नए सिरे से बुकिंग होगी। दरअसल, जोधपुर व हावड़ा के बीच कोरोना से पहले ट्रेन संख्या 12307/12308 प्रतिदिन चलती थी। लॉकडाउन के बाद इसे ट्रेन संख्या 02307/02308 के रूप में शुरू किया। अब इसमें दो बड़े बदलाव 3 व 5 अक्टूबर से होंगे। यह 3 को हावड़ा से नए नंबर 02385 के साथ सोम, बुध, गुरु, रविवार को चलेगी तो जोधपुर से 02386 के रूप में सोम, मंगल, गुरु, शुक्रवार को रात 8:20 बजे रवाना होगी। ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे बीकानेर व जोधपुरके लिए अलग-अलग ट्रेन चलेगी। नए बदलाव के तहत ईस्टर्न रेलवे ने हावड़ा से जोधपुर के लिए ट्रेन संख्या 02307 में बुकिंग बंदक र 02385 में शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे को भी दे दी थी, इसके बावजूद जोधपुर से हावड़ा के लिए 2 जनवरी 2021 तक की बुकिंग की जा रही थी।
अगले ​तीन महीने के लिए इस ट्रेन की सभी क्लास में कंफर्म,आरएसी व वेटिंग वाले मिलाकर करीब 12 हजार यात्री टिकट बुक करवा चुके हैं। मौजूदा ट्रेन के बुक टिकट 5 अक्टूबर व इसके बाद की यात्रा के रेलवे स्वत: निरस्त करेगा और यात्रियों को पूरा रिफंड देगा। हावड़ा से जोधपुर के लिए नई ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को फेरा नहीं करेगी तो जोधपुर से बुधवार, शनिवार व रविवार को यह नहीं चलेगी। ऐसे में जोधपुर व हावड़ा के यात्रियों को यात्रा करने के लिए ट्रेन संख्या 12323/24 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का ऑप्शन मिलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26