जयपुर ने CESC राजस्थान ट्रॉफी जीती

जयपुर ने CESC राजस्थान ट्रॉफी जीती

बीकानेर। CESC राजस्थान के वार्षिक क्रिकेट टूनामेंट स्थानीय सादुल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुआ जिसमें जयपुर की टीम ने बीकानेर की टीम ए को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली।
टूनामेंट में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में बीकानेर ने भरतपुर को 10 रन से हराया। दूसरे मैच में जयपुर की टीम बीकानेर की बी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची।
फाइनल में बीकानेर ए और जयपुर के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जयपुर ने बीकानेर ए को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जयपुर की ओर से जसोदीप्तो सर्वाधिक 98 रन बनाए और 5 विकेट लेकर मेन ऑफ द सीरिज रहे।

Join Whatsapp 26