पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा- ईमानदारी से करें कार्य - Khulasa Online पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा- ईमानदारी से करें कार्य - Khulasa Online

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा- ईमानदारी से करें कार्य

मेहराणा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

लूणकरणसर । लूणकरणसर के मेहराणा गांव में रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।इस समारोह में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शिरकत की।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पंचायत समिति सदस्य एंव आयोजक सुरजाराम ज्याणी की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों को साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किये गए।समारोह में लूणकरणसर क्षेत्र के सरपंच, जिला परिषद सदस्य व समिति सदस्यों एंव स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि सब मिलकर ईमानदारी से कार्य करें, जिससे विकास का लाभ सबको मिल सके।उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत के विकास के लिए जरुरी हैं, कि वहां के जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें, जिससे कार्य का पूरा लाभ आमजन और गरीब व्यक्ति को मिल सके और पैसों का भी पूरा सदुपयोग हो सके।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि गरीब व्यक्ति का नाम व्यक्तिगत योजनाओं के लिए आगे जाना चाहिए, जिससे उसे सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके।बेनीवाल ने कहा कि आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए, जिससे आम जन की सेवा में कोई कमी ना रहे, आप अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्पक्षता के साथ निभाए और जनता ने जो विश्वास किया हैं, उस पर खरे उतरने का प्रयास करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने मेहराणा के ज्याणी परिवार व कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वन निर्वाचित जनप्रतिनिधि नैतिक कर्तव्य के आधार पर सेवक बनकर क्षेत्रवासियों की सेवा करे।आयोजक एंव नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कभी भी संपर्क करेगा तो हमेशा पॉजिटिव रूप से आपके कार्य को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।कार्यक्रम में पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पतराम गोदारा, क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन लादूराम थालोड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा, जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, सरपंच श्रवण मुंड सरपंच सीताराम गोदारा, प सरपंच एंव सरपंच प्रतिनिधि गणेशाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण झोरड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भवरलाल शर्मा ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पूर्व सरपंच केसराम नायक, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जांगू, पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम सुथार, पूर्व उपप्रधान अजय गौड़, क्रय विक्रय समिति के पूर्व चेयरमैन शायर सिंह सांखला, पूनमचंद मेघवाल ,शिक्षक प्रकोष्ठ के कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्याणी, आयोजक पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी,शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा,खोडाला उप सरपंच भागीरथ डूडी,शिक्षक नेता रेवन्तराम गोदारा सहित बङी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुएं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26