बीकानेर / सीएमएचओ के औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं, एक मेडिकल स्टोर और दो लेबोरेट्री सीज - Khulasa Online बीकानेर / सीएमएचओ के औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं, एक मेडिकल स्टोर और दो लेबोरेट्री सीज - Khulasa Online

बीकानेर / सीएमएचओ के औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं, एक मेडिकल स्टोर और दो लेबोरेट्री सीज

बीकानेर । औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद बज्जू के एक मेडिकल स्टोर तथा दो लेबोरेट्री को सीज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद मंगलवार को बज्जू में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बज्जू के मुख्य बाजार स्थित जम्भेश्वर मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट्स की दवाओं के कार्टून पाए गए। वहीं विकास लेबोरेट्री और बीकानेर लेबोरेट्री में नॉर्म्स की तुलना में छोटे स्थान पर संचालित होना पाया गया। वहीं अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस कारण तीनों संस्थानों को सीज कर दिया गया। साथ ही सहायक औषधि नियंत्रक को आगामी कार्यवाही के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में यह कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26