हॉट स्पॉट से आने वाले प्रवासियों की तुरन्त सेम्पलिंग हो - Khulasa Online हॉट स्पॉट से आने वाले प्रवासियों की तुरन्त सेम्पलिंग हो - Khulasa Online

हॉट स्पॉट से आने वाले प्रवासियों की तुरन्त सेम्पलिंग हो

नापासर। कस्बे में देश के अन्य राज्यो से व ज्यादातर हॉट स्पॉट से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। निवर्तमान सरपंच चम्पालाल ओझा ने सीएमएचओ व जिला कलेक्टर से कस्बे में वर्तमान में देश के विभिन्न कोरोना के हाई-रिस्क शहरों से आने वाले प्रवासियों की बांड भरवाने व थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही उसी समय कोरोना जाँच हेतु सेम्पलिंग करवाने की माँग की है ताकि समय रहते संक्रमण का पता लग जाये तो उसकी चेन आगे ना बढ़ पाए। ओझा ने बताया कि कस्बे में तीन प्रवासी अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चूके है और अभी भी निरन्तर इनके आने का सिलसिला चल रहा है,कोलकता,मुंबई,दिल्ली व अहमदाबाद सूरत जैसे कोरोना के हाई-रिस्क शहरों से आने वाले प्रवासियों की हाथोहाथ सेम्पलिंग होना आवश्यक है। अन्यथा इनके कारण कस्बे में खतरा बढऩे की संभावना है। कस्बे में बनाया गया क्वांरेटिन सेंटर हटा दिया गया है,अस्पताल में ही मात्र थर्मल स्क्रीनिंग करके घरो पर ही आइसोलेट किया जा रहा है,वर्तमान में तीन चार दिनों में हाई-रिस्क कोलकाता, मुम्बई,दिल्ली,सूरत,अहमदाबाद,गुरुग्राम आदि जगहों से बड़ी संख्या में प्रवासी आये है इनकी सेम्पलिंग होना अति आवश्यक है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26