मूंडसर में ग्रामीणों ने लिया मृत्यु भोज त्यागने का निर्णय - Khulasa Online मूंडसर में ग्रामीणों ने लिया मृत्यु भोज त्यागने का निर्णय - Khulasa Online

मूंडसर में ग्रामीणों ने लिया मृत्यु भोज त्यागने का निर्णय

नापासर। मूंडसर गांव में आदर्श जाट महासभा व जाट महासभा के संयुक्त तत्वावधान में मृत्यु भोज के खिलाफ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभा आयोजित की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि वे न तो मृत्यु भोज का आयोजन करेंगे और ना ही मृत्यु भोज में शामिल होंगे,आदर्श जाट महासभा प्रदेश सचिव जयकिशन भारी ने बताया कि आदर्श जाट महासभा से जिलाध्यक्ष रामदेव कस्वा,संयुक्त सचिव शंकर लाल सारण,संगठन मंत्री बीरबल राम मूंड सहित जाट महासभा के जिलाध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने सभा को संबोधित किया,आदर्श जाट महासभा की टीम में सहीराम लोळ,दुलाराम बेनीवाल,शीशपाल मोटसरा सहित कई प्रबुद्ध जन शामिल थे,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जयकिशन भारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील करके कहा कि इस कुरीति से पीछा छुड़ाने का यह सही मौका है और अब इसे हटाने का समय आ गया है,डॉक्टर राजेंद्र मूंड ने ग्राम वासियों से इस कुरीति के विरुद्ध मुहिम चलाने की अपील की, पूर्व चेयरमैन हुणता राम मूंड,चतराराम मूण्ड,हीराराम एडवोकेट,मनोज मूण्ड,मोहन मूण्ड समेत उपस्थित सर्वसमाज के समस्त ग्राम वासियों ने हाथ खड़े करके एवं शपथ पत्र भरकर इस कुरीति को त्यागने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26