
राज्यसभा चुनाव: भाजपा विधायक दल की बैठक कल, विधायक होटल या रिसोर्ट में होंगे एकत्रित



जयपुर। प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी। इसमें आरएलपी के विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक के बाद सभी विधायकों को एक होटल या रिसोर्ट में शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव वाले दिन तक सभी विधायक इसी जगह पर रहेंगे, जहां उन्हें मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने की संभावना कम है। राजे के 18 जून को जयपुर आने की संभावना है। वे विधायकों के कैम्प में शामिल होंगी। उधर केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव भी इसी दिन जयपुर आएंगे। भाजपा ने इन चुनाव के लिए पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि तीन सीटों के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। इनमें कांग्रेस के नीरज डांगी और केसी वेणुगोपाल है, तो भाजपा की ओर से राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को प्रत्याशी बनाया गया है। विधानसभा पहुंचे कटारिया, देवनानी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा परिसर पहुंचकर पोलिंग और काउंटिंग एजेंट से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की। कटारिया के साथ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका भी विधानसभा पहुंचे। पोलिंग और काउंटिंग एजेंट में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी के नाम शामिल होने की संभावना है।

