रामबाग रोही में अंधाधुंध पेड़ कटाई ,प्रशासन की मौन स्वीकृति, - Khulasa Online रामबाग रोही में अंधाधुंध पेड़ कटाई ,प्रशासन की मौन स्वीकृति, - Khulasa Online

रामबाग रोही में अंधाधुंध पेड़ कटाई ,प्रशासन की मौन स्वीकृति,

महेश देरासरी
महाजन । कस्बे के समीपवर्ती गांव रामबाग से ढाणी छिपलाई के मार्ग पर अंधाधुंध अवैध पेड़ कटाई को लेकर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। एक सप्ताह से लगातार पेड़ो की कटाई होने के बाद कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
रामबाग निवासी विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि गुरुवार को रामबाग से ढाणी छिपलाई की तरफ जाने वाले मार्ग पर मैं उस मार्ग से गुजर रहा था तो उसने देखा कि रोही के खेत में भारी संख्या में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही थी । रोही में तीन जेसीबी ,चार ट्रैक्टर ,तीन पिकअप करीब 10-15 आदमी खेत में पेड़ काटने का काम कर रहे थे । जेसीबी पेड़ों को उखाड़ रही थी और आदमी कटर मशीन से पेड़ों को काट काट कर ट्रैक्टर व पिकअप में लोड कर रहे थे । उनको पेड़ काटने के बारे में या रोकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि तुम अपना काम करो हमें अपना काम करने दो। यह बात सुनकर विनोद कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचना की। महाजन उप तहसील के नायब तहसीलदार को भी सूचना की गई । वन विभाग के अधिकारियों ने बात को अनसुना कर दिया। बार-बार वन विभाग के अलग-अलग अधिकारियों को सूचना देने पर भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि भयंकर रूप से अंधाधुंध कटा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26