क्या शहर की यह सडक़ इस अस्पताल की पार्किग है, बिना पार्किग के चल रही है निजी अस्पतालें, देखे वीडियों - Khulasa Online क्या शहर की यह सडक़ इस अस्पताल की पार्किग है, बिना पार्किग के चल रही है निजी अस्पतालें, देखे वीडियों - Khulasa Online

क्या शहर की यह सडक़ इस अस्पताल की पार्किग है, बिना पार्किग के चल रही है निजी अस्पतालें, देखे वीडियों

क्या शहर की यह सडक़ इस अस्पताल की पार्किग है, बिना पार्किग के चल रही है निजी अस्पतालें, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी) शहर में पहले से ही यातयात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लाख कोशिश के बाद भी यातायात व पुलिस विभाग शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारु करने के पूरी तरह से नाकाम है। अगर देखा जाये शहर की हर सडक़ पर शाम चार बजे के बाद जाम हो जाता है। ऐसी स्थिति ही सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रमुख सडक़ों पर जाम बना रहता है। इसका मुख्य कारण केईएमरोड, प्रेमजी पोइेंट, जोशीवाड़ा, सट्टा बाजार, अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल, फड़बाजार, गजनेर रोड सहित कई ऐसे इलाके है जहां हर समय जाम रहता है। सबसे मुख्य कारण है जाम की जितने बाजार बने हुए उनमें एक में भी पार्किग की सुविधा नहीं है जिससे वाहन बाहर सडक़ों पर खड़े रहते है। अगर हम बात करें तुलसी सर्किल तो इस सडक़ पर एक निजी अस्पताल बनी हुई है जिसके कारण पूरी सडक़ पर वाहन खड़े रहते है जिससे आने जाने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कार व बाइकों में भिड़ंत हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एक गार्ड के भरेसों पूरी पार्किग है वो भी अपना काम सही नहीं करते दिखते है। इस समस्या को लेकर पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने अस्पताल प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि आप अपनी गाडिय़ों को पार्किग में खड़ा करवाये सडक़ पर एक भी गाड़ी नहीं होनी चाहिए। कुछ दिन सही चला जैसे ही उनका तबादला हुआ अस्पताल प्रशासन के डर निकल गया और वापस गाडिय़ां सडक़ों पर आ गई है। यही हालात जोशीवाड़ा क्षेत्र का जहां दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे कम से कम 8 से 10 फुट तक कब्जा कर सामान रखा हुआ है और उसके आगे तिपाहीय वाहन खड़े हो जाते है। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जोशीवाड़ा इलाके में एक तरफा रास्ता किया लेकिन जैसे ही पुलिस चुनाव में लगी यह लोग वापस पूरने ढ्रे पर आ गये। वापास टैक्सी चालक अपनी टैक्सी वहीं खड़ी करते नजर आते है। ऐसा ही नजारा कोटगेट व सांखला फाटक पर नजर आता है। शाम के समय दोनों तरफ भयंकर भीड़ लग जाती है। इसका मुख्य कारण है पहले दोनों तरफ एक रास्ता था लेकिन अब वापस आमने सामने वाहन आते है। मजे की बात है पुलिस बैठी रहती है उसके सामने से बाइक चालक निकलते है लेकिन वो उनका रोकते नहीं है। बस चलाना काटने में अपनी डयूटी पूरी करती नजर आती है।
इनका कहना है
अभी जाब्ता ज्यादात्तर चुनाव में लगा हुआ है आज शाम तक जाब्ता आ जायेगा उसके बाद दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जायेगी कि कोई भी दुकानदार बाहर सामान नहीं लगायेगा। व बिना पार्किग के कोई भी वाहन सडक़ पर दिखा तो जब्त होगा।
अनिल चिंदा
सब इंस्पेक्टर यातायात
इनका कहना है
इनको सख्त हिदायत दी गई है रही बात कोटगेट व सांखला फाटक व बड़ा बाजार में अलग से जाब्ता लगायेगा और चलाना काटे जायेंगें
निरजंन सिंह राजपुरोहित
उपनिरीक्षक यातायात

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26