स्टूडेंट्स बोलीं- टीचर छेड़ता है, प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार - Khulasa Online स्टूडेंट्स बोलीं- टीचर छेड़ता है, प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार - Khulasa Online

स्टूडेंट्स बोलीं- टीचर छेड़ता है, प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

नागौर। आरोपी टीचर बच्चियों को गलत ढंग से छूता था, बातों से भी गंदा बिहेव करता था। नागौर जिले की एक स्कूल में छात्राओं की अपने 35 साल के टीचर के खिलाफ कैंपेन चला दिया। यहां एक महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में साल भर से एक टीचर 9वीं क्लास की छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। आरोपी टीचर को जब भी मौका मिलता वो छात्राओं को गलत ढंग से छूता और छेड़ता। इतना ही नहीं, बातों से भी वह बच्चियों से लगातार गंदा बिहेव कर रहा था। परेशान छात्राओं ने आखिरकार 4 दिन पहले उसकी इन हरकतों का प्रिंसिपल खुलासा कर दिया।
प्रिंसिपल ने तुरंत लिया एक्शन
सभी स्टूडेंट्स एक साथ टीचर की शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची। प्रिंसिपल ने भी तुरंत आरोपी टीचर के खिलाफ चितावा पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी टीचर को नागौर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जांच चल रही है।
14 से 16 साल की छात्राओं से छेड़छाड़
दरअसल इस स्कूल नौवीं क्लास में कुल 23 बच्चे हैं, जिनमे से 9 छात्राएं है। 4 दिन पहले नौवीं क्लास की छात्राएं अचानक से प्रिंसिपल के पास जा पहुंची। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि टीचर अमित सामोता लंबे समय से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। दिनोंदिन उसकी हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं। छात्राओं की शिकायत सुन स्कूल स्टाफ में हडक़ंप मच गया। प्रिंसिपल ने तुरंत ष्टष्ठश्वह्र नागौर को मामले की जानकारी दी। स्ष्ठरूष्ट की बैठक कर आरोपी टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंषा भी कर दी। इस पर आरोपी टीचर को ्रक्कह्र कर नागौर ष्ठश्वह्र कार्यलय भेज दिया गया।
प्रिंसिपल ने दी पुलिस में रिपोर्ट
इधर पीडि़त छात्राओं की ओर से प्रिंसिपल ने चितावा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि स्कूल में पोस्टेड टीचर अमित कुमार सामोता नौवीं क्लास की छात्राओं से छेड़छाड़ करता है व अमर्यादित व्यवहार करता है। इस पर आरोपी टीचर सामोता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गुरुवार रात ष्ठश्वह्र कार्यालय नागौर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अविवाहित है आरोपी टीचर अमित
आरोपी टीचर अमित सामोता (35) दांतारामगढ़ के चक गांव का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से इस स्कूल में पोस्टेड था। अमित कुंवारा है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि आरोपी टीचर अमित सामोता अपनी योग्यता अनुसार प्राइमरी तक के बच्चों को ही टीचिंग करा सकता था। बावजूद इसके वह नौवीं क्लास की बच्चियों की क्लास में जा रहा था। इस मामले में आरोपी टीचर अमित सामोता की गिरफ्तारी से पहले ही स्कूल की 4-5 बच्चियों के पुलिस बयान भी हो गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26