बीकानेर में फिर प्रशासन छुपाने लगा आंकड़ा, आज एक हजार से ज्यादा पॉजीटिव, अब तो जाग जाओ - Khulasa Online बीकानेर में फिर प्रशासन छुपाने लगा आंकड़ा, आज एक हजार से ज्यादा पॉजीटिव, अब तो जाग जाओ - Khulasa Online

बीकानेर में फिर प्रशासन छुपाने लगा आंकड़ा, आज एक हजार से ज्यादा पॉजीटिव, अब तो जाग जाओ

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पहली लहर की तरह अब दूसरी लहर में भी बीकानेर प्रशासन कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा छुपाने लगी है। प्रशासन ने आंकड़ों में लुकाछिपी करते हुए इसे एक हजार से कम रखा है जबकि सूत्रों का कहना है कि संख्या एक हजार से अधिक है। आंकड़ा कम दिखाने के बाद प्रशासन सवालों के कटघरे में है। क्या आंकड़ा कम दिखाने से कोरोना कंट्रोल होगा ?

 सुबह की रिपोर्ट में ही 794 पॉजीटिव केस आ गए हैं। इसमें भी अकेले शहरी क्षेत्र में 693 पॉजिटिव केस है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 101 नए रोगी आए हैं। प्रशासन की ओर से शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 980 पॉजीटिव आए हैं, जिसमें सुबह 772 थे जबकि शाम को यह संख्या 208 रही। खास बात यह है कि अब हर तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। मंगलवार को 3005 टेस्ट किए गए थे, जिसमें 980 पॉजिटिव घोषित किए गए।

बीकानेर का अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रह गया है, जहां कोरोना संक्रमण नहीं हो। बीकानेर के जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव ज्यादा आ रहे हैं, उनमें पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर के साथ ही गंगाशहर व जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट क्षेत्र है। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेंसरी में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं। भुजिया बाजार डिस्पेंसरी, लालगढ़ सहित सभी सेम्पल कलेक्शन सेंटर पर अब रोगियों की संख्या बढ़ते क्रम में है।

  

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26