महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय: इस महीने में होगी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा - Khulasa Online महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय: इस महीने में होगी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा - Khulasa Online

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय: इस महीने में होगी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय: इस महीने में होगी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने जनवरी-फरवरी में आयोजित स्नातक प्रथम वर्ष, फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने शुरू कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से अब तक बीकॉम व बीएससी सहित अन्य विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। बीए का परिणाम भी इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में 36 अंक लाने अनिवार्य हैं। जिन अभ्यर्थियों के फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा में 36 से कम अंक आए हैं संबंधित विषय में विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण घोषित किया है। अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा अब थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम के साथ दे सकेंगे। थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर- 2024 में प्रस्तावित हैं। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की ओर से जून- जुलाई में सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर क्लियर नहीं हुए हैं वे सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। विदित रहे कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2023- 24 से स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26