
बीकानेर में फेसबुकिया बीवी का कमाल, पति की नगदी और जेवरात ले उड़ी






बीकानेर। फेसबुक के जरिये संपर्क में आई एक युवति से शादी करना युवक के लिये भारी पड़ गया। फेसबुक पर दोस्ती और फिर उसके साथ शादी रचाने के बाद शहर बागड़ी मोहल्ला में रह रही विवाहिता अपने पति के मकान से दो लाख रूपये नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। इसका पता चलने पर युवक और परिजन भी हैरान रह गये। पीडि़त पति ने इस घटना को लेकर अपनी पत्नि के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी मूलरूप से छारगढ़ हाल शहर के बागड़ी मोहल्ला निवासी कैलाश सिंह राजपूत पुत्रभवानी सिंह राजपूत ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सालभर पहले मेरी जान पहचान किरण कंवर से हुई थी। फेसबुक पर दोस्ती के बाद किरण कंवर ने मेरे साथ शादी रचा ली। शादी के बाद उसने कहा कि हम कपड़ो का कारोबार करते है। इसके लिये रूपयो की जरूरत पडऩे पर मैंने अपने जानकारों से लाखो रूपये उधार ले लिये। अभी कुछ दिन पहले किरण कंवर मेरे घर से दो लाख रूपये और जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी किरण कंवर के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं बागड़ी मोहल्ला में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


