शातिर एकाउटेंट ने ज्वैलर्स के खाते से करोड़ों रुपये का किया गबन, - Khulasa Online शातिर एकाउटेंट ने ज्वैलर्स के खाते से करोड़ों रुपये का किया गबन, - Khulasa Online

शातिर एकाउटेंट ने ज्वैलर्स के खाते से करोड़ों रुपये का किया गबन,

बीकानेर। सर्राफा बाजार के एक ज्वैलर्स और उसके परिजनो के खातों से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रूपये निकाल कर गबन कर जाने वाले एकाउटेंट पीयूष सुखानी पुत्र संपतलाल सुखानी को कोतवाली पुलिस ने गिरतार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। एसएचओ कोतवाली संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से गबन के रूपये बरामदगी और मामले से जुड़े तथ्यों की पूछताछ के लिये उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिन रिमांड पर लिया है। जानकारी में रहे कि सर्राफा बाजार में प्रतिष्ठित एमबी ज्वैलर्स के मालिक मनमोहन सोनी पुत्र शिवकिशन सोनी ने सोमवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनमोहन सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि महावीर नगर गंगाशहर निवासी पीयूष पुत्र संपतलाल सुखानी मेरे ज्वैलरी शो रूम में एकाउंटेंट का काम करता था। इस दौरान आरोपी ने मेरे और मेरे के परिवारजन के बैंक खाते से एक करोड़ से ज्यादा रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर गबन कर लिया। आरोपी ने मेरे बैंक खातों की डिटेल में हेराफेरी कर बैंक की फर्जी मोहरें लगा दीं। बताया जाता है कि पीयूष सुखानी पिछले करीब छह साल से एमबी ज्वैलर्स में एकाउटेंट का काम करता था। जो नगद लेन देन में एक-एक रूपये का हिसाब सही देता था, ऐसे में फर्म मालिक उस पर पूरा भरोसा करने लगा और फर्म के बैंक खातों में लेन देन का सारा जिमा उसे सौंप रखा था। अब पुलिस केस में जांच पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ है कि वह लंबे समय से ज्वैलरी फर्म के खातों में हेराफेरी कर रहा था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26