अगर आप धनतेरसर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हो तो आइयें शहर के हॉलमार्क ज्वैलरी शोरुम पर - Khulasa Online अगर आप धनतेरसर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हो तो आइयें शहर के हॉलमार्क ज्वैलरी शोरुम पर - Khulasa Online

अगर आप धनतेरसर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हो तो आइयें शहर के हॉलमार्क ज्वैलरी शोरुम पर

खुलासा न्यूज बीकानेर । दीपावली से पहले धनतेरस यानि अपने धन को तेरह गुणा बनाने और उसमें वृद्धी करने का दिन,इस बार धनतेरस दो दिन रहेगी। शनिवार और रविवार को धनतेरस पर बाजार में धन बरसने को लेकर व्यापारी उत्साहित हैं। साथ ही आशान्वित भी कि इस बार बाजार में केवल रौनक नहीं रहेगी, इसके साथ खरीदारी भी परवान चढ़ेगी। इसके चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानों में माल सजा लिए हैं। शहर के नामचीन व्यापारियों के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। त्यौहार से पहले यह हालत है कि दुकानदारों और शोरूम संचालकों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल रही है। ऐसे में आगाज यह है तो अंजाम 1या होगा…?, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल बात करते हैं धनतेरस की और कहते हैं कि आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरी धनतेरस के दिन ही समुन्द्र से मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का स्वर्ण कलश लेकर प्रकट हुए थे। संभवत: यही कारण है कि इस दिन स्वर्ण एवं रजत (सोने-चांदी) की खरीद को शुभ माना जाता है। वर्तमान समय में यह चलन होने के साथ लोगों का रुझान अन्य चीजों में भी बढ़ गया है। जैसे- सोने, चांदी के साथ लोग अब वाहन खरीदना, इले1िट्रक उत्पाद, 3लेट, प्लॉट, घर, विला में रूचि लेने लगे हैं। साथ ही चलन बढ़ा है उपहारों के आदान-प्रदान का और ऐसे में मीठी बोली के साथ त्यौहार की शुभकामनाएं देने के लिए साथ में मिठाई से बढिय़ा चीज और 1या हो सकती है। इसलिए मिठाई विक्रेता भी अपनी 1वालिटी को उत्कृष्ट बनाने के साथ आकर्षक और मनमोहक बनाकर पैकिंग में उपलब्ध करवा रहे हैं।

बाबूजी प्लाजा स्थित ही स्वर्ण व्यवसाय में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी फर्म टी. एन. ज्वैलर्स के रेवन्तराम जाखड़ ने बताया कि इस बार लोगों में त्यौहार के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। कोरोना के बाद गत वर्ष दीपावली पर्व पर लोगों के पास पैसों की कमी थी। कोरोना के बाद लोगों का जीवन पटरी पर आ गया है। इस बार बरसात भी अच्छी हुई है। फसलें भी समय पर कट गई है तो ग्रामीण लोग भी खरीदारी में उत्साह दिखा रहे हैं। साथ ही चातुर्मास खत्म होने के साथ दीपावली के बाद सावों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसलिए लोग वैवाहिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस से बढिय़ा दिन धातु खरीदने का हो नहीं सकता, इसलिए लोग ज्वैलरी आइटम की बुकिंग करवा रहे हैं और हमारी आकर्षक योजना का लाभ ले रहे हैं।

सोने चांदी में बढ़ रहा लोगों का रुझान
े मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन के सामने श्री श्याम ज्वैलर्स में पर्व से पूर्व ही महिलाओं व पुरुषों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी, जानकारी लेने पर संचालक सुनील सिपाणी ने बताया कि हमने इस बार 22 कैरेट हॉलमार्क ज्वैलरी पर 8 प्रतिशत मैकिंग चार्ज के साथ सभी प्रकार के पर परागत आभूषण जैसे कि आड़, टड्डा महल, बाजुबंध सहित अन्य आभूषण तैयार कर रहे हैं। साथ ही एमएमटीसी के गोल्ड व सिल्वर कॉइन और चांदी व सोने के सभी आइटम के ऑर्डर ले रहे हैं। इससे लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह है। सुनील सिपाणी ने बताया कि हम सोने पर मैकिंग चार्ज 5 प्रतिशत से शुरू करते हैं हॉलमार्क
शोरूम में, इसके चलते ग्राहकों में काफी उत्साह है।

धनतेरस पर लोगों में ज्वेलरी खरीदने का चलन
वहीं पुराना जेलरोड स्थित बाबुजी प्लाजा में भारत सरकार द्वारा आरओसी रजिस्टर्ड कंपनी टी एम हॉलमार्क ज्वैलर्स प्रा. लि. पर महिलाओं की भीड़ बता रही थी कि इस बार धनतेरस पर विशेष धनवर्षा होगी। संचालक मोहनलाल तावणियां ने बताया कि सौभाग्य सूचक के तौर पर धनतेरस के दिन दिन लोग सोना या चांदी या बर्तन खरीदते हैं। धनतेरस पर लोगों में ज्वेलरी खरीदने का चलन है। धनतेरस त्योहार को लेकर शुभ मुर्हुत में सोने की खरीदारी की जाती है। उम्मीद है कि इस बार सोने और चांदी की खरीद लोग गत वर्ष की तुलना में ज्यादा करेंगे। जिस प्रकार से माहौल दिखाई दे रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सोने और चांदी को लेकर लोगों में इसका बड़ा क्रेज है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26