करीब 15 लाख रुपए के अवैध नशे के साथ युवक गिरफ्तार - Khulasa Online करीब 15 लाख रुपए के अवैध नशे के साथ युवक गिरफ्तार - Khulasa Online

करीब 15 लाख रुपए के अवैध नशे के साथ युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख रुपए का अवैध नशा पकड़ा है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थो की कार्रवाई के तहत 29 अप्रैल को थानाधिकारी जसवीर कुमार उनि मय जाब्ता के जामनगर से अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे (भारतमाला रोड) पर नोरंगदेसर टोल के पास पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान देशनोक की तरफ से एक ट्रक ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे ईशारा कर रूकवाया गया तो ट्रक ट्रेलर चालक ट्रक ट्रेलर को रोककर नीचे उतरकर भागने का प्रयास किया। इस पर थानाधिकारी अपनी टीम के साथ ट्रक ट्रेलर चालक को रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी कूदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर होना बताया। जिस पर ट्रक ट्रेलर की ट्रोली के बॉक्स में मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका व ट्रेलर की केबिन में मादक पदार्थ अफीम मिला। जिस पर मादक पदार्थ अफीम से भरी हुई प्लास्टिक की थैली का वजन किया गया तो 02 किलोग्राम हुआ तथा मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका कुल 30 किलोग्राम हुआ। जिस पर प्रकरण नम्बर 83/2024 धारा 8/15,18,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पवन कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना शेरूणा द्वारा जारी है। पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त व अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26