धनतेरस पर बरसेगा धन,बाजार में रहेगी ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रोनिकस पर जबरदस्त बूम - Khulasa Online धनतेरस पर बरसेगा धन,बाजार में रहेगी ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रोनिकस पर जबरदस्त बूम - Khulasa Online

धनतेरस पर बरसेगा धन,बाजार में रहेगी ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रोनिकस पर जबरदस्त बूम

खुलासा न्यूज बीकानेर । दीपावली से पहले धनतेरस यानि अपने धन को तेरह गुणा बनाने और उसमें वृद्धी करने का दिन,इस बार धनतेरस दो दिन रहेगी। शनिवार और रविवार को धनतेरस पर बाजार में धन बरसने को लेकर व्यापारी उत्साहित हैं। साथ ही आशान्वित भी कि इस बार बाजार में केवल रौनक नहीं रहेगी, इसके साथ खरीदारी भी परवान चढ़ेगी। इसके चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानों में माल सजा लिए हैं। शहर के नामचीन व्यापारियों के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। त्यौहार से पहले यह हालत है कि दुकानदारों और शोरूम संचालकों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल रही है। ऐसे में आगाज यह है तो अंजाम 1या होगा…?, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल बात करते हैं धनतेरस की और कहते हैं कि आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरी धनतेरस के दिन ही समुन्द्र से मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का स्वर्ण कलश लेकर प्रकट हुए थे। संभवत: यही कारण है कि इस दिन स्वर्ण एवं रजत (सोने-चांदी) की खरीद को शुभ माना जाता है। वर्तमान समय में यह चलन होने के साथ लोगों का रुझान अन्य चीजों में भी बढ़ गया है। जैसे- सोने, चांदी के साथ लोग अब वाहन खरीदना, इले1िट्रक उत्पाद, 3लेट, प्लॉट, घर, विला में रूचि लेने लगे हैं। साथ ही चलन बढ़ा है उपहारों के आदान-प्रदान का और ऐसे में मीठी बोली के साथ त्यौहार की शुभकामनाएं देने के लिए साथ में मिठाई से बढिय़ा चीज और 1या हो सकती है। इसलिए मिठाई विक्रेता भी अपनी 1वालिटी को उत्कृष्ट बनाने के साथ आकर्षक और मनमोहक बनाकर पैकिंग में उपलब्ध करवा रहे हैं।

टू व्हीलर का हीरो राजाराम धारणीया
टू व्हीलर खरीदने की बात हो और जुबान पर राजाराम धारणीया शोरूम का नाम ना आए तो लगता है कि बात कुछ अधूरी सी है। शहर में अगर सबसे ज्यादा टू व्हीलर वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड अगर किसी के नाम है तो वह राजाराम धारणीया शोरूम का ही जुबां पर आता है। धनतेरस पर वाहनों की खरीदारी का जुनून लोगों के सर चढकऱ बोल रहा है। इसमें युवा ही नहीं महिलाएं एवं युवतियां भी पीछे नहीं है। बीकानेर में टू व्हीलर के विश्वसनीय सर्विस और डिलीवरी देने वाले शोरूम गोगागेट स्थित च्हीरोज् राजाराम धारणीया में वाहनों की बुकिंग करवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। जहां पर वाहन खरीदारों की भीड़ बिन कहे सबकुछ बयां कर देती है। हीरो के डीलर रामरतन धारणीया ने बताया कि धनतेरस से पहले ही करीब तीन सौ पचास टूव्हीलर वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है और बुकिंग करवाने वालों की होड़ मची है। ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि धनतेरस पर बाजार की स्थिति 1या होगी। रामरतन धारणीया ने बताया कि हमारे यहां ग्राहक को संतुष्टि के साथ वाहन की डिलीवरी दी जाती है और सर्विस का पूरा 2याल रखा जाता है। इससे ग्राहक संतुष्ट रहता है और दूसरों को भी हमारे यहां से वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करता है। बकौल रामरतन धारणीया काम बोलता है। हीरो शोरूम में ग्राहकों के चेहरे पर चमक और संतोष के भाव देखकर यह बात सही प्रतीत होती भी दिखाई देती है।

इलेक्ट्रोनिकस का बाजार गुलजार
धनतेरस पर इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की बिक्री का प्रचलन भी खूब बढ़ गया है। ऐसे में इले1ट्रोनि1स आइटम बेचने वाले शोरूम संचालकों ने भी नए और आधुनिक तकनीक से यु1त आइटमों को अपने शोरूम में जगह दी है। वजह यह कि आजकल हर कोई अच्छे और गुणवता वाली वस्तुएं खरीदने पर जोर देते हैं। ऐसे में विश्वसनीय जगह ना हो तो मन में हिचकिचाहट का होना लाजमी है। इन्हीं विशेषताओं का ध्यान शहर के कुछ गिने-चुने शोरूम संचालक ही रखते हैं। मॉर्डन मार्केट स्थित गहलोत इलेक्ट्रोनिक्स के बंशी गहलोत ने बताया कि इस बार धनतेरस पर गत वर्षों की अपेक्षा इले1िट्रक वस्तुओं की बिक्री ज्यादा होने का अनुमान है। इसकी एक वजह यह कि त्यौहार पर खरीदारी करने का चलन पिछले कुछ समय से बढ़ा है, दूसरा दीपावली के बाद वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू हो रहा है। लोग त्यौहार पर दी जाने वाली आकर्षक स्कीम का लाभ उठाने के लिए और धनवृद्धी की दृष्टि से भी धनतेरस को शुभ मानते हैं। ऐसे में उ6मीद है कि इस बार इले1िट्रोनि1स आइटम जैसे कि फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, ज्यूसर-मि1सर, ओवन, कूलर, एसी आदि की बिक्री परवान पर होगी।
कमोबेश यही सुपर मोटर्स के आनन्द पुरोहित का मानना है। पुरोहित ने बताया कि बाजार में जो इले1ट्रोनि1स आइटम आते हैं, बहुत से शोरूम संचालकों की सर्विस से ग्राहक खुश नहीं होते, उत्पादों के भी नकली होने का संदेह बना रहता है। दूसरा विशेषतौर से ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले, उनमें शिकायतें रहती है। लेकिन हमारे यहां से अगर कोई इले1िट्रक उत्पाद खरीदता है तो हम उसकी गारन्टी-वारन्टी के साथ सर्विस का पूरा 2याल रखते हैं। कहने का अभिप्राय यह कि हमारी विश्वसनीयता ही हमारी पहचान है और हम ना अपनी विश्वसनीयता खोने में यकीन रखते हैं और ना ही पहचान खोने में, वजह यह कि हम काम ही संतुष्टि के लिए करते हैं। ग्राहक की संतुष्टि हमारा पहला ध्येय है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26