कैसे रहे सकारात्मक पर राष्ट्रीय सेमीनार कल - Khulasa Online कैसे रहे सकारात्मक पर राष्ट्रीय सेमीनार कल - Khulasa Online

कैसे रहे सकारात्मक पर राष्ट्रीय सेमीनार कल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के कॅरिअर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्विद्यालयो तथा  महाविद्यालयों तथा  विद्यालयो के विद्यार्थियों के लिए इस कोविड के दौर में सकारात्मक कैसे रहे इसके लिए सीनियर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर नवीन जैन का विशेष व्याख्यान 1 मई को सुबह 11.00 बजे आयोजित करने जा रहा है।एमजीएस के कुलपति प्रो वी के सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सभी चिंतित हैं विशेष तौर पर विद्यार्थियों में अपने कॅरिअर को लेकर काफी चिंतित हैए इसलिए इस विशेष ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। वेबिनार आयोजन सचिव तथा सीसीपीसी की समन्वयक डॉ अम्बिका ढाका ने बताया कि आईएएस नवीन जैन का यह विशेष व्याख्यान 1 मई को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा इसके लिए पूर्व पंजीयन करवाना होगा। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक डॉचन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस वेबिनार के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथ विद्यालयों के 2163 संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीयो ने पंजीयन करवाया है। ंपंजीकृत को ऑनलाइन का लिंक भेजा गया है, उसके माध्यम से ऑनलाइन व्याख्यान से जुडेंगें जो कि पूर्णत: नि:शुल्क है। तकनीकी सहयोगी इंजी. प्रशांत जोशी ने बताया कि यह यूट्यूब पर ऑनलाइन रहेगा। इसके लिए पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को सेट रिमांडर के द्वारा संदेश भी भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26