ऑक्सीजन के एक-एक सांस का हिसाब रख रहा प्रशासन,प्लांट पर पहले से तैनात पुलिस - Khulasa Online ऑक्सीजन के एक-एक सांस का हिसाब रख रहा प्रशासन,प्लांट पर पहले से तैनात पुलिस - Khulasa Online

ऑक्सीजन के एक-एक सांस का हिसाब रख रहा प्रशासन,प्लांट पर पहले से तैनात पुलिस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरेाना के बिगड़ते हालातों के बीच जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन के एक एक सांस पर नजर रखना शुरू कर दिया है। पीबीएम अस्पताल के हर वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन और मोनिटर पर हर वक्त एक नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी रहेगी। दस बेड़्स पर एक नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है। जहां से ऑपरेशन की आपूर्ति होती है, वहां भी अतिरिक्त स्टॉफ लगा दिया गया है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्लांट पर पहले से पुलिस कर्मी तैनात है। गुरुवार देर रात पीबीएम अस्पताल के ऑक्सीजन वार्ड में बिजली गुल होने के बाद की स्थितियों की समीक्षा की जा रही है।जिला कलक्टर ने शुक्रवार को अपने निवास पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित कई अधिकारियों की मीटिंग लेकर स्थिति की समीक्षा की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में उपलब्ध ऑक्सीजन के समुचित और न्यायसंगत उपयोग के निर्देश दिए। इससे पहले गुरुवार देर रात उन्होंने एमसीएच विंग में ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था का अवलोकन किया था। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आक्सीजन अपव्यय किसी भी कीमत पर नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक बैड की मॉनिटरिंग की जाए। पीबीएम प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन खपत वाले प्रत्येक वार्ड में इसके प्रभावी पर्यवेक्षक के लिए दो-दो वरिष्ठ चिकित्सकों तथा प्रत्येक दस बैड पर एक-एक नर्सिंग कर्मी की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाए। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक खुद विंग का विजिट करते हुए, इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का अपव्यय तथा लीकेज नहीं हो। सप्लाई के प्रेशर पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा मरीज द्वारा उपयोग नहीं लिए जाने की स्थिति में ऑक्सीजन वाल्व बंद रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रत्येक आवक-जावक पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी अगले कुछ दिनों तक पीबीएम में रहकर पूरी व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं एमसीएच की ऑक्सीजन सप्लाई इकाई में ऑक्सीजन सिलेण्डर गणना की मॉनिटरिंग के लिए लेखा सेवा के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कल हो गई थी बिजली गुल
पीबीएम अस्पताल के ऑक्सीजन वार्ड में गुरुवार देर रात बिजली गुल हो गई थी। जिन वार्ड में वेंटीलेटर लगे हुए थे, वहां भी बिजली गुल हो गई। हालांकि इस दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वेंटीलेटर में आधे घंटे का बेकअप होता है। पांच मिनट बाद बिजली आपूर्ति दुरुस्त हो गई। इसी कारण कलक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सुबह तलब कर लिया।
बिजली पर भी चौबीस घंटे आपूर्ति
मौसम के बिगड़ते हालात में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की निरतंतरता और विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं के अविलम्ब निराकरण के लिए पीबीएम अस्पताल में दो अभियंताओं की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक डिविजन के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र मोहन (98296-11744) को पहली पारी में प्रात: 6 से सायं 6 बजे तक तथा सहायक अभियंता पीएल माथुर (94146-04716) को दूसरी पारी में सायं 6 से प्रात: 6 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26