Gold Silver

कैसे पहुंचा जेल में नशा:केन्द्रिय जेल में सजायाफ्ता की जेब से मिली हेरोइन

बीकानेर । केंद्रीय कारागृह में रविवार को चेकिंग के दौरान एक कैदी से 16.4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सालासर के गांव बामनियां निवासी राजेंद्र दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा काट रहा है। सजा काटते उसे छह साल हो चुके हैं। उधर, हेरोइन मिलने पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।
जेल अधीक्षक आर अंतेश्वरन ने बताया कि रविवार को रुटीन चेकिंग में बंदी राजेंद्र बैरक के बाहर घूम रहा था। तलाशी अभियान में जुटे जेल स्टाफ को देख इधर-उधर होने पर शक हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो पेंट की जेब से हेरोइन मिली। सबसे बड़ा सवाल ये है कि जेल में चेकिंग के लिए मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे लगे हंै। इसके बावजूद जेल में हेरोइन पहुंच गई। जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि इसकी जांच कराएंगे।

Join Whatsapp 26