यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को चेताया, कहा- मनमाने कोर्स की डिग्री होगी अमान्य - Khulasa Online यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को चेताया, कहा- मनमाने कोर्स की डिग्री होगी अमान्य - Khulasa Online

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को चेताया, कहा- मनमाने कोर्स की डिग्री होगी अमान्य

 

नई दिल्ली। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से कहा है कि वह अपने डिग्री और कोर्सों की नए सिरे से समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें उनकी डिग्रियां और उनके नाम यूजीसी की अधिसूचना के मुताबिक ही हो। साथ ही कहा है कि यदि ऐसा नहीं है तो तुरंत वह इसे ठीक करें अन्यथा ऐसी डिग्री और कोर्स अमान्य होंगे।
यूजीसी ने यह कदम उस समय उठाया है, जब एक ही डिग्री या कोर्स को देश के कई विश्वविद्यालयों व संस्थानों में अलग-अलग नामों से संचालित किया जा रहा है। इन कोर्सों की अवधि भी यूजीसी की ओर से निर्धारित अवधि से अलग रखा गया है। यूजीसी के मुताबिक किसी भी डिग्री या कोर्स को शुरू करने से पहले यूजीसी की ओर से उसे अधिसूचित करता है। इस दौरान डिग्री या कोर्स का नाम, उसकी अवधि, उनमें प्रवेश पाने के लिए निर्धारित योग्यता आदि निर्धारित की जाती है।
यूजीसी के मुताबिक एमसीए (मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स की अवधि में पिछले दिनों ही बदलाव किया गया है। जिसे अब तीन साल की जगह दो साल कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ संस्थान इस अवधि को तीन साल ही रखे हुए है। इसी तरह फैशन टेक्नोलाजी से जुड़े बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सों के साथ मेडिकल से जुड़े कोर्सों को भी नए सिरे से अधिसूचित किया गया है, लेकिन कई संस्थानों में उन्हें अभी भी पुराने स्वरूप में रखा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26