बीकानेर/ विभाग ने जारी किया अलर्ट, डाक्टर्स ने दी सलाह
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 2 दिन में प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा। इससे गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी। कल से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में लू भी चलने लगेगी। इस बारे में डाक्टर्स का कहना है की लू का विशेष ध्यान रखें, बच्चे, और बुजुर्ग घर से बाहर ना निकले । मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों जो लोकल साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना था। उसका असर अब धीरे-धीरे कम होने लगेगा।