
जयपुर/ आमागढ़ पर हिंदू संगठन V/s मीणा समाज






जयपुर के गलता तीर्थ के पास आमागढ़ फोर्ट पर भगवा ध्वज फाड़ने और अनादर मामले में हिंदू संगठन और मीणा समाज आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग हो रही है, वहीं मीणा सेवा संघ ने भगवा ध्वज फाड़ने से इनकार किया है। हालांकि संघ ने ध्वज को उतारने की बात कही है। उधर, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रमुख और गंगापुर से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ फोर्ट को समाज की आस्था का केंद्र बताया और कहा कि हिंदू संगठनों ने वहां मूर्तियां तोड़कर नई मूर्तियां रख दी हैं।
दरअसल, विवाद तीन दिन पहले शुरू हुआ जब आमागढ़ फोर्ट से भगवा ध्वज को फाड़ने और उसके अनादर का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में MLA मीणा भी दिख रहे हैं। इस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 40-50 लोगों के खिलाफ FIR कराई। विधायक की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। शुक्रवार को यह विवाद और गरमा गया और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। उधर, मीणा समाज ने भी उसी थाने में काउंटर एफआईआर कराई है।
ट्विटर पर जंग में एक पक्ष रामकेश के पक्ष में तो दूसरा विरोध में ट्वीट कर रहा है। सोशल मीडिया पर #Arrest_Ramkesh_Meena और #मैं_रामकेश_मीना_के_साथ_हूं, ट्रेंड कर रहा है। एक पक्ष भगवा ध्वज के अपमान का मुद्दा उठाते हुए मीणा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। दूसरा पक्ष आमागढ़ को मीणा आदिवासी समाज की आस्था का केंद्र बताते हुए रामकेश मीणा के समर्थन में खड़ा है।रामकेश बोले- आमागढ़ हमारी कुलदेवी आंबामाता का मंदिर
निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा, ‘आमागढ फोर्ट में हमारी कुलदेवी आंबामाता का मंदिर है। मीणा समाज के लोग आज भी वहां पूजा अर्चना को जाते हैं। यह हमारी धार्मिक आस्था से जुड़ा मंदिर है। कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों ने पिछले दिनों मंदिर में प्रवेश कर वहां शिव पंचायत की मूर्तियां तोड़कर नई मूर्तियां स्थापित कर दीं। यह आंबेश्वर महादेव मंदिर नहीं है। आंबा माता का मंदिर है। आमागढ़ में मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। RSS, VHP (विश्व हिंदू परिषद) के लोग आदिवासियों के जबर्दस्ती पीछे पड़े हैं। वे हमारी पहचान मिटाना चाहते हैं। हर स्तर पर हमें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी ऐतिहासिक पहचान को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।’


