बीकानेर/ शिकार होता रहा और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी, गांव वालाें ने बताया, मास बिकने वाला है - Khulasa Online बीकानेर/ शिकार होता रहा और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी, गांव वालाें ने बताया, मास बिकने वाला है - Khulasa Online

बीकानेर/ शिकार होता रहा और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी, गांव वालाें ने बताया, मास बिकने वाला है

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर (जैतसर) कस्बे के निकटवर्ती 268 हैड में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने एक घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया। यह मांस जंगली सुअर का बताया जा रहा है। विभाग को यहां सूअर का शिकार होने की जानकारी मिली थी। मौके से कटे मांस के ढेर, दो बाइक और एक जीप बरामद हुई। जितना मास इस घर में मिला, उसे देखते हुए लग रहा है कि वन क्षेत्र से कई जंगली सुअरों का शिकार किया गया था, जिसकी भनक वन विभाग को नहीं लगी। तब लगी, जब गांव के लोगों ने बताया कि घर में सुअर का कटा मास है और उसे बेचने की तैयारी है।

शिकारी हुए फरार
जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने मामले की सूचना विभाग को दी थी। टीम को देखते ही शिकारी मौके से फरार हो गए। जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार, प्रमोद धारणिया, जसवंत सोखल व लालचंद कड़वासरा को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत 3 एसएडी के गांव 268 हैड के एक घर में कुछ लोगों ने सुअर का मांस तैयार किया है। ये लाेग इसे पकाने और बेचने की फिराक में हैं। इस पर जीव रक्षा बिश्नोई सभा के सदस्यों ने वन विभाग रायसिंहनगर को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर पवन कुमार, भागीरथ, महीपाल, लालचंद मौके पर पहुंचे। टीम ने 268 हैड के घर में दबिश दी तो वहां मौजूद सात लोग खेतों के रास्ते मौके से फरार हो गए। घर के आंगन में कटे मांस का ढेर लगा था। पास में चाकू व छुरियां रखी हुई थी। घर में एक जीप और दो बाइक को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। इसी दौरान जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष व अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रात तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26