गैंगस्टर राजू ठेहट जयपुर में तैयार कर रहा गैंग एंट्री के साथ ही पूरे इलाके में दहशत - Khulasa Online गैंगस्टर राजू ठेहट जयपुर में तैयार कर रहा गैंग एंट्री के साथ ही पूरे इलाके में दहशत - Khulasa Online

गैंगस्टर राजू ठेहट जयपुर में तैयार कर रहा गैंग एंट्री के साथ ही पूरे इलाके में दहशत

खुलासा न्यूज़। बीकानेर। गैंगस्टर राजू ठेहट जयपुर में तैयार कर रहा गैंग:विवादित जमीन और सट्टा कारोबार का बढ़ा रहा नेटवर्क, एंट्री के साथ ही पूरे इलाके में दहशत

जयपुर । राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट ने शेखावटी के बाद जयपुर को अपना नया ठिकाना बनाया है। अब वह जयपुर में जड़ें मजबूत करना चाहता है। ठेहट ने जयपुर के महेश नगर स्थित स्वेज फार्म में बीजेपी नेता (पूर्व विधायक) प्रेम सिंह बाजोर के मकान को ठिकाना बनाया था। सुरक्षा के लिए घर पर 30 से ज्यादा CCTV लगाए थे। 3 गनमैन भी साथ रहते थे। फिलहाल शांतिभंग के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हो गई है।

6 फरवरी को किया गृह प्रवेश
6 फरवरी को राजू ठेहट ने गृह प्रवेश किया था। इससे पहले कुख्यात ने कॉलोनी के गेट को गली के कोने से हटवाया था। इसी गेट को अपने ठिकाने के पास लगवाया है। यह गेट गैंगस्टर ठेहट के आने के बाद से ही लॉक है। खास मेंबर की एंट्री के लिए ही यह गेट खोला जाता है। यहां पास ही पड़े खाली प्लॉट में गाड़ियां पार्क कराई जाती हैं।

6 फरवरी को स्वेज फार्म स्थित घर पर गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपने परिवार के सदस्यों और खास लोगों के साथ गृह प्रवेश किया था।
6 फरवरी को स्वेज फार्म स्थित घर पर गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपने परिवार के सदस्यों और खास लोगों के साथ गृह प्रवेश किया था।
30 से अधिक कैमरों से रखी जाती है नजर

सुरक्षा की दृष्टि से गेट के अलावा राजू ठेहट ने कई तरह के और इंतजाम किए हैं। मकान के चारों तरफ निगाह रखने के लिए 30 से अधिक CCTV लगाए हैं। इसके जरिए आसपास की छोटी-बड़ी हर गतिविधियों पर निगाह रखी जाती है। राजू ने खुद की सुरक्षा के लिए 3 प्राइवेट गनमैन भी रखे हैं। बिना नंबर की सफेद फॉर्चूनर में बैठकर ही राजू ठेहट आता-जाता है। गैंगस्टर के गनमैन से लाइसेंसी बंदूकें बरामद हुई हैं।

मकान के अंदर और बाहर चारों तरह निगाह रखने के लिए 30 से अधिक CCTV लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गैंगस्टर ने 3 प्राइवेट गनमैन रखे हैं, जिनके पास लाइसेंसी गन था।

मकान के अंदर और बाहर चारों तरह निगाह रखने के लिए 30 से अधिक CCTV लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गैंगस्टर ने 3 प्राइवेट गनमैन रखे हैं, जिनके पास लाइसेंसी गन था।
घर और फार्म हाउस पर बिताता है ज्यादातर टाइम
एक महीने पहले ही राजू ने स्वेज फार्म को ठिकाना बनाया है। उसके एंट्री के साथ ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हमेशा हथियारबंद आसपास घूमते रहते हैं। इसकी वजह से आसपास के लोग उधर से निकलने से कतराते हैं। ज्यादातर समय राजू यहीं रहता था। मानसरोवर के मांग्यावास पर बने फार्म हाउस पर लोगों से मुलाकात करता है।

राजू ठेहट ज्यादातर स्वेज फार्म स्थित घर पर रहता है। कई बार ऐसा भी होता है कि मानसरोवर के मांग्यावास पर बने फार्म हाउस पर लोगों से मुलाकात करता है।
राजू ठेहट ज्यादातर स्वेज फार्म स्थित घर पर रहता है। कई बार ऐसा भी होता है कि मानसरोवर के मांग्यावास पर बने फार्म हाउस पर लोगों से मुलाकात करता है।

विवादित जमीन और सट्‌टा करोबार पर ध्यान
गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट ने जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी हैं। जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान विवादित जमीनों और सट्‌टा कारोबार से जुड़े बदमाशों से संपर्क बढ़ा। सीकर के बाद जयपुर में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए यहां आकर रहने लगा। इन लोगों के साथ गैंग बनाने की प्लानिंग करने लगा। विवादित जमीनों पर कब्जा करना और सट्‌टा कारोबार को आगे बढ़ाने के मकसद से राजू ने जयपुर को ठिकाना बनाया है।

विवादित जमीनों पर कब्जा करने और सट्‌टा कारोबार को बढ़ाने में गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपना पूरा ध्यान लगा रखा है।

विवादित जमीनों पर कब्जा करने और सट्‌टा कारोबार को बढ़ाने में गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपना पूरा ध्यान लगा रखा है।
दो बार बुलाया, फिर शांतिभंग में किया गिरफ्तार
सूत्र बताते हैं कि बुधवार रात को महेश नगर थाने में गैंगस्टर राजू ठेहट को बुलाया गया। राजू अपने प्राइवेट गनमैन के साथ थाने पहुंचा। करीब एक घंटे थाने में पूछताछ के बाद उसे भेज दिया गया। अगले दिन वापस गुरुवार को उसे थाने बुलाया। थाने पहुंचने पर कुछ देर पूछताछ की गई। इसके बाद राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट, उसके तीनों गनमैन हरिओम, विक्रम व नरेश और साथी संजय, करण, सोहन सिंह व उसका कुक बहादुर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। राजू ठेहट की बिना नंबर की सफेद फॉर्चूनर भी जब्त की गई है।

महेश नगर पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट, उसके तीनों गनमैन हरिओम, विक्रम व नरेश और उसके कुक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

महेश नगर पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट, उसके तीनों गनमैन हरिओम, विक्रम व नरेश और उसके कुक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

हथियारबंद पुलिसकर्मी कर रहे थाने की चौकसी
राजू ठेहट की गिरफ्तारी की बाद से ही थाने में लगे चैनल गेट को आधा बंद कर दिया गया है। हथियारबंद दो पुलिस जवानों को गेट पर चौकसी के लिए लगाया है। थाना परिसर में भी ज्यादातर पुलिसकर्मी हथियार लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को थाने और उसके आसपास तैनात किया गया है।

गैंगस्टर राजू ठेहट जयपुर में गिरफ्तार:BJP नेता के घर से पुलिस ने पकड़ा, सीकर के बाद यहां बना रहा था सुरक्षित ठिकाना

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26