प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के आवेदन 24 तक

प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के आवेदन 24 तक

बीकानेर। कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित हो चुकी थी इसको लेकर अभिभावक भी खासे परेशान थे। इसको ध्यान में रखते हुए ही अब राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने
विभाग ने आरटीई निशुल्क प्रवेश का संशोधित टाइमफ्रेम जारी कर दिया है। नए टाइमफ्रेम के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन अब 24 अक्टूबर तक होंगे।
27 अक्टूबर को राज्य स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें चयनित स्टूडेंट्स को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। 28 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 10 नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन पत्रों में अभिभावकों से हुई त्रुटियों को दुरुस्त करने का अवसर दिया गया है। 15 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूली स्तर पर आवेदन पत्र की जांच करना। 19 से 28 नवंबर तक स्टूडेंट्स का ऑनलाइन चयन होगा। 30 नवंबर को शेष रिक्त रही आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वयं ही आवंटन करना।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |